गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स : भारत ने लगातार दूसरे दिन भी लगाया स्वर्णिम हैटिक

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरे दिन भारत ने स्वर्णिम हैटिक लगाई. निशानेबाजी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भारत को सुनहरी सफलता हासिल हुई. निशानेबाजी में एक रजत व दो कांस्य और भारोत्तोलन में एक रजत पर भी भारत ने कब्जा जमाया. इस दिन भारत ने तीन स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित सात पदक जीते. भारत तालिका में तीसरे नंबर पर आ गया है.

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स, भारत, स्वर्णिम हैटिक, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन

टेबल टेनिस में भी दबदबा

भारत ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपना परचम लहराकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की.

टेबल टेनिस में भी पुरुष टीम 2006 के बाद स्वर्ण पदक को अपने पाले में लाने में सफल रही. इसके अलावा भारोत्तोलन में प्रदीप सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया.

निशानेबाजी में जीतू का जलवा, मेहुली चूकीं

भारत के लिए सुनहरी सफलता का आगाज निशानेबाज जीतू राई ने किया. 2014 ग्लास्गो गेम्स में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू ने दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 235.1 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण जीता. इसी स्पर्धा में ओम मिथरवाल ने कांस्य पदक दिलाया.

वैसे, सोमवार को भारत के हिस्से का पहला पदक रजत के रूप में मेहुली घोष की राइफल से निकला. 17 साल की मेहुली 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण से मामूली अंतर से चूक गई और उन्हें रजत मिला. इसी स्पर्धा में अपूर्वी चंदेला ने कांस्य पदक जीता.

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स, भारत, स्वर्णिम हैटिक, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन

पांचवें दिन भारत के पदक

  • जीतू राई : पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा, स्वर्ण पदक
  • मेहुली घोष: महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा, रजत पदक
  • ओम मिथरवाल : पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा, कांस्य पदक
  • अपूर्वी चंदेला : महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा, कांस्य पदक
  • निशानेबाजी मिक्स्ड टीम स्पर्धा, स्वर्ण पदक
  • बैडमिंटन पुरुष टीम स्पर्धा, स्वर्ण पदक
  • टेबल टेनिस प्रदीप सिंह : पुरुष 105 किग्रा स्पर्धा, रजत पदक

 

Advertisements