प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘उत्तर प्रदेश निवेश मित्र’ का नया पोर्टल लांच

एनटी न्यूज़ डेस्क/ इन्वेस्टर्स समिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबा कर निवेश मित्र नाम से नया पोर्टल लांच किया. इसके जरिये सिंगल विंडो सिस्टम को सुधार कर आनलाइन किया गया है. इस सिस्टम के जरिये औद्योगिक इकाइयों से सम्बन्धित स्वीकृतियों तथा लाइसेंसों की आनलाइन सुविधा एक छत के नीचे इस प्रणाली के द्वारा की जाएगी जिसकी मानीटरिंग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी.

धानमंत्री नरेंद्र मोदी, निवेश मित्र , नया पोर्टल, सिंगल विंडो सिस्टम, आनलाइन

प्रधानमंत्री मोदी ने देखी प्रदर्शनी

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरांत समिट स्थल का अवलोकन भी किया. यहां उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मोदी को एक प्रतीक चिन्ह और शाल भी भेंट किया गया.

यूपी की थीम पर विशेष प्रस्तुतिकरण

पीएम व उद्यमियों के सामने सरकार की ओर से यूपी की थीम पर प्रजेंटेशन किया गया. खास तकनीक व प्रभावी ध्वनि के साथ इसे पेश किया.

खास बात यह कि इसमें किसी एक्सप्रेस वे की चर्चा नहीं की गई.

इसमें बताया गया कि मैन्युफैक्चुरिंग सेक्टर में देश के पांच बड़े प्रदेशों में से एक उत्तर प्रदेश भी है.

मोदी ने की उद्यमियों से चाय पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज उद्योगपतियों के संग चाय पर चर्चा की और यूपी में उनके निवेश की योजनाओं को जाना.

समिट के उद्घाटन सत्र के बाद पीएम मोदी आधे घंटे करीब बीस उद्यमियों के संग बैठे और चाय पी.

कुंभ मेला वैश्विक स्तर का होना चाहिए

प्रधानमंत्री: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगले वर्ष की शुरुआत में प्रयाग में कुम्भ का आयोजन किया जाएगा.

कुम्भ को यूनेस्को द्वारा ‘मानवता की अमूल्य धरोहर’ की मान्यता दी जा चुकी है.

इस बात का प्रयास होना चाहिए कि कुम्भ मेला वैश्विक स्तर का हो और पूरे विश्व से पर्यटक इससे आकर्षित होते हुए इसमें भाग लेने के लिए आएं. सारी तैयारियां इसी दृष्टि से होनी चाहिये.

Advertisements