अन्ना हजारे इन यूपी : पीएम मोदी पर साधा निशाना

एनटी न्यूज़ डेस्क/सीतापुर/अमरजीत सिंह 

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने लोकपाल बिल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मोदी पर लोकपाल बिल को कमज़ोर करने का आरोप लगाते हुए वादों से मुकरने की भी बात कही।

अन्ना हजारे

सीतापुर के राजा कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हज़ारे ने कहा कि मोदी ने न खाऊंगा, न खाने दूंगा का नारा दिया था जो उनके कार्यकाल में अब तक खरा नही उतरा है।

अन्ना का आंदोलन: राजनीति में गये तो ख़ैर नही, अन्ना जाएंगे कोर्ट

उन्होंने विदेशों  में जमा काला धन भारत मे वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने की बात कही थी लेकिन यह वायदा भी अब तक पूरा नही हुआ है।

उन्होंने कहा कि 23 मार्च को भ्रष्टाचार के खिलाफ सशक्ति लोकपाल बिल लाने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रैली की जाएगी।

‘कांग्रेस की सरकार’ हिलाने वाले ‘अन्ना’, एक बार फिर निकल रहे हैं सड़कों पर

पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि इस रैली में अरविंद केजरीवाल को नही बुलाया जाएगा क्योंकि उनकर ऊपर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है। उन्होंने केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट की घटना को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया।

अन्ना हजारे Live : ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ के खिलाफ जनसत्याग्रह

जिंदा तो जिंदा, ‘मुर्दों’ के लिए भी यूपी के इस जिले में नहीं बची इंसानियत

डबल मर्डर : महिला सिपाही और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या !

मोदी सरकार को घेरते-घेरते खुद फंस गयी कांग्रेस, शाह ने दागे ट्विट पर ट्विट

फर्जी मदरसों पर रोक लगाकर, योगी सरकार बचा रही है 100 करोड़ रूपये