एनटी न्यूज़ डेस्क/उत्तर प्रदेश/शिवम् बाजपेई
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूपी पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने ट्विटर पर जनता दरबार लगाया. डीजीपी ओपी सिंह ने ऑफिसियल अकाउंट से लोगों के सवाल जवाब का सटीक उत्तर दिया. और उनके सुझावों पर भी गौर किया. डीजीपी ने लोगों की शिकायतों पर सम्बंधित थाने की पुलिस को तत्काल कार्रवाही का निर्देश भी दिया.
ओपी सिंह का जनता दरबार…
यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूपी की महिलाओं की समस्या और सुझावों के लिए ट्विटर पर जनता दरबार लगाया.
@dgpup #Askdgpup inspite f gvng mst of d evidnces CO 1st off.Allahabad totly misleadng d murder case of Shaukat ji n nt invstigtng as per compl(Attach) evn acused r regd.fraud n threaten hr elder sistr & me infrnt steno kamlesh ji,almst 1yr v r waitng fr justfied invstgation. pic.twitter.com/PhZp0zhNNM
— uruj hasan (@uruj_hasan) March 8, 2018
उन्होंने कई मामलों पर तत्काल कार्रवाही का आदेश दिया.
सर कल बरेली पुलिस की घोर लापरवाही से एक रेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली , बरेली कप्तान पर कार्यवाही कब होगी ?? @dgpup @Uppolice #askdgpup
— Gaurav singh sengar (@sengarlive) March 8, 2018
पुलिस वाले रहते हैं जर्जर भवन में…
लखनऊ पुलिस लाइन में महिला व पुलिस पुलिस कर्मियों का परिवार बड़े जर्जर मकानों में रहता है
सर हो सके तो एक बार भ्रमड़ करके स्थिति का जायज़ा लेकर मुनासिब कार्यवाही करने का कष्ट करें #askdgpup @Uppolice @dgpup— Ashish Ramesh™ (@pandeyashishpa) March 8, 2018
आस्क डीजीपी हैज टैग के द्वारा जनता से किये जा रहे सीधे संवाद में एक अकाउंट से पुलिस कर्मचारियों की स्थिति से अवगत कराते हुए एक जनमानस ने डीजीपी से कहा कि लखनऊ पुलिस लाइन में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों का परिवार बड़े जर्जर मकानों में रहता है सर हो सके तो एक बार भ्रमण करके स्थिति का जायज़ा लेकर मुनासिब कार्यवाही करने का कष्ट करें?
हरदोई के ट्रक ड्राइवर की बेटी बनी ‘स्ट्रांग वुमन ऑफ नार्थ इंडिया’ पूरी कहानी उन्ही की जुबानी
इस पर ओपी सिंह ने बेहद गंभीरता से जवाब दिया कि मैं बहुत जल्द ही पुलिस लाइन के भवनों का निरीक्षण करूंगा.
हमारा प्रयास जारी…
आज भी कई मुस्लिम इलाकों में महिलाएं शिक्षित ना होने के कारण घरेलू हिंसा जैसे अपराध सहन करतीं हैं क्योंकि घरेलू हिंसा के विरुद्ध बने कानून की उन्हे कोई जानकारी नही। क्या कोई ऐसा उपाय नही जिससे उन्हे जानकारी दी जासके जिससे ऐसे अपराध कम हो#askdgpup @dgpup
— bushra quraishi (@bushraquraishi7) March 8, 2018
इसी क्रम में एक सवाल डीजीपी ओपी सिंह के पास आया जो कि मुस्लिम औरतों से सम्बंधित था सवाल था कि आज भी कई मुस्लिम इलाकों में महिलाएं शिक्षित ना होने के कारण घरेलू हिंसा जैसे अपराध सहन करतीं हैं क्योंकि घरेलू हिंसा के विरुद्ध बने कानून की उन्हे कोई जानकारी नहीं. क्या कोई ऐसा उपाय नहीं जिससे उन्हे जानकारी दी जा सके जिससे ऐसे अपराध कम हों?
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष : ‘महिला सशक्तीकरण की प्रतिबद्धता’
जवाब में डीजीपी ने कहा कि घरेलू हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है, हम प्रयास कर रहे हैं.
दिखने लगा यूपी के तेज-तर्रार डीजीपी का असर, हुए सात पुलिसकर्मी निलंबित
1090 ट्विटर पर कब…
महिलाओं की सुविधा और सुझावों पर एक जनमानस ने ओपी सिंह से पूछा कि 1090 सेवा ट्विटर पर कब आएगी.
इस पर ओपी सिंह ने कहा इसपर समीक्षा करेंगे.
सर 1090 को ट्वीटर पर कब लाया जाएगा ???#askdgpup @Uppolice @dgpup @upcoprahul
— Gaurav singh sengar (@sengarlive) March 8, 2018
इस तरह ओपी सिंह ने कई सवालों को सुना और सुझावों पर विचार प्रेषित किये.