एनटी न्यूज डेस्क/ वाशिंगटन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय की एक फोटो अमेरिका के वाशिंगटन में 27 लाख रुपये में बिकी है। इस फोटो में महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय साथ खड़े दिख रहे हैं।
अब हैरानी वाली बात ये है कि गूगल पर महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय की साथ-साथ तमाम फोटोज देखने को मिलती हैं लेकिन इस फोटो में ऐसा क्या है जो ये 27 लाख में नीलाम हुई।
महात्मा गांधी के है दस्तखत
दरअसल महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय की इस फोटो के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दस्तखत हैं। जो फाउंटेन पेन से किये गए हैं। ये तस्वीर 41,806 डॉलर यानी 27 लाख 22 हजार 615 रुपए में नीलाम हुई है।
बोस्टन स्थित आरआर ऑक्शन के मुताबिक, यह तस्वीर लंदन में सितंबर, 1931 में दूसरे गोलमेज सम्मेलन के बाद ली गई थी, जिसमें महात्मा गांधी ने ‘एमके गांधी’ लिखकर अपना हस्ताक्षर किया था।
दाएं हाथ के अंगूठे में थी तकलीफ
आरआर ऑक्शन के अनुसार यह तस्वीर उस समय की है, जब महात्मा गांधी को दाएं हाथ के अंगूठे में तकलीफ थी। महात्मा गांधी ब्रिटेन की ओर से आयोजित दूसरे गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा ले रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। वर्ष 1930 से 1932 तक तीन गोलमेज सम्मेलनों का आयोजन हुआ था, जिनका लक्ष्य उस वक्त भारत में हो रहे संवैधानिक सुधारों पर चर्चा करना था।