कमरे में बंद था युवक, अपने आप को मार ली गोली, ये थी वजह ?

एनटी न्यूज डेस्क/ मुरादाबाद 
मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर प्रतिबिहार कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब कमरे में बंद एक व्यक्ति ने अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
 
ख़ुदकुशी करने वाले व्यक्ति का नाम दीपक बताया जा रहा है। दीपक पहले से शादीशुदा महिला व उसके दो बच्चों के साथ खुशहालपुर में पिछले 5 सालों से रह रहा था।

दोस्त की पत्नी के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग 

बताया जा रहा है कि जिले के सहसवान के रहने वाले दीपक का प्रेम प्रसंग चंदौसी के रहने वाले उसके दोस्त की पत्नी कमलेश से हो गया था। लगभग पांच साल पहले कमलेश अपने दो बच्चों को लेकर दीपक के साथ मुरादाबाद में रहने लगी थी।
लोगों का कहना है कि दीपक और कमलेश के बीच आये दिन मामूली बातों पर झगड़ा होता रहता था। आज सुबह दीपक शराब के नशे में धुत होकर और हाथ में तमंच लेकर घर आया था। जिसके बाद वह घरवालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद दीपक की पत्नी कमलेश और उसके दो बच्चों ने किसी तरह उसे घर के एक कमरे बन्द कर दिया और पुलिस को इसकी जानकरी दे दी।

पुलिस के पहुँचने से पहले ही की ख़ुदकुशी 

 बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही अंदर कमरे से फायरिंग की आवाज आयी।  जिसके बाद पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो दीपक का शव पड़ा मिला। दीपक के पेट में गोली लगी हुई थी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बाइट-आशीष श्रीवास्तव (एसपी सिटी)