वीडियो : लोगों ने चोर पकड़ा, पुलिस आई लेकिन गिरफ्तार करने के बजाय उसे भगा दिया

एनटी न्यूज़ डेस्क/मुरादाबाद/शारिक सिद्दीकी 

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कपूर कम्पनी के पास प्राचीन सिद्धपीठ श्री हुल्कादेवी महारानी के मंदिर पर उस समय हंगामा मच गया, जब वहां मौजूद लोगों ने मंदिर से पैसा चुरा रहे एक चोर को रंगे पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी. मंदिर में ड्यूटी कर रही, सिविल लाइन पुलिस ने भी चोर पर हाथ साफ किया. माने पुलिस ने चोर की खूब धुनाई की और बिना गिरफ्तार किये भगा दिया.

मंदिर में लगा है मेला…

प्राचीन सिद्धपीठ श्री हुल्कादेवी महारानी के मंदिर में पिछले कई दिनों से पूजा अर्चना चल रही हैं. मंदिर परिसर में मेला लगा हुआ हैं. इसके चलते काफी संख्या में लोग मंदिर में आ रहे है.

मंदिर परिसर में अचानक उस समय हंगामा मच गया, जब मंदिर से जुड़े सेवादारों ने एक युवक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने भी मौके पर पहुँच आव देखा न ताव पहले से पिट रहे की जमकर पिटाई शुर कर दी.

चारों तरफ से पिट रहा युवक रोता हुआ मार से बचाने की दुहाई करने लगा. बाद में पुलिस ने मौके से इस युवक को भगा दिया.

इस घटना पर जानकारी देते हुए मंदिर के एक सेवादार ने बताया की एक युवक मंदिर से पैसा चुरा रहा था उसे ही पकड़ा गया था और पुलिस ने उसे भगा दिया हैं.

इस मामले में जहाँ पुलिस का लचर रवैया सामने आया है. वहीं, मानवाधिकार कानूनों की भी धज्जियाँ उड़ती दिख रही है. योगी सरकार के तमाम निर्देशों के बाद भी पुलिस अपना काम ढ़ंग से नहीं कर पा रही है.

लूटपाट की घटना का ये वीडियो क़ानून व्यवस्था की कलई खोल देगा

सरेराह एनआरएचएम प्रभारी पर हुए हमले के बाद डॉक्टर करेंगे काम बंद

क्या स्वाइन फ्लू होने के बावजूद कई सार्वजिक कार्यक्रमों में गए राज्यपाल कल्याण सिंह?

महात्मा गांधी की ये फोटो 27 लाख में बिकी, आखिर इस फोटो में ऐसा ख़ास क्या है ?