एनटी न्यूज़ डेस्क/ वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की मेंजबानी करेंगे. यहां दोनों नेता कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही गंगा में नौका विहार भी करेंगे. दोनों नेताओं के भव्य स्वागत के लिए काशी तैयार है.
Prime Minister Narendra Modi & French President #EmmanuelMacron arrive at #Mirzapur. They will inaugurate a Solar Power Plant here. pic.twitter.com/rTK3XpiLSr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 12, 2018
क्या हैं दोनों राष्ट्राध्याक्ष्यों के कार्यक्रम
एयरपोर्ट से लेकर गंगाघाट तक की सड़कें सज गई हैं. सड़क के दोनों ओर दोनों देशों के झंडे लहरा रहे हैं. लोगों में भी भारी उत्साह है. जल, थल एवं वायु सेना के अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली है. पूरा शहर छावनी में तब्दील है.
जापानी पीएम शिंजो अबे के बाद मैक्रों दूसरे ऐसे राष्ट्राध्यक्ष हैं, जो काशी दर्शन के लिए आ रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi receives French President #EmmanuelMacron in Varanasi. They will attend multiple events in Uttar Pradesh today. pic.twitter.com/AwghdUg55z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 12, 2018
कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी और मैक्रों सोमवार की सुबह 10:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक उनका स्वागत करेंगे.
एयरपोर्ट से दोनों नेता हेलीकॉटर से मिर्जापुर जाएंगे जहां सोलर एनर्जी प्लांट का उद्धाटन करेंगे.
एक घंटे बाद वापस लौट कर लालपुर स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में बनारस के हस्तशिल्प की बारीकी का सजीव प्रदर्शन और अस्सी घाट से इनलैंड वॉटर वेज अथॉरिटी के जहाज ‘कुनकुन’ पर सवार होकर घाटों की खूबसूरती निहारेंगे.
वहां से सड़क मार्ग से नदेसर पैलेस जाएंगे. यहीं पर दोनों राष्ट्राध्यक्ष लंच करेंगे. मैक्रों शाम 5 बजे तो मोदी डीरेका में समारोह में शामिल होकर एक घंटे बाद दिल्ली रवाना होंगे.
क्या इन्हें पढ़ा आपने…
एक्सक्लुसिव : किसानों का हित कैसे करेंगे ये अफसर, जो ‘सीएम योगी’ का नाम लेकर करते हैं भ्रष्टाचार
वीडियो : इस जिले में बिकाऊ है थाने जिसे खरीदने के लिए जनता से वसूला जाता है रुपया
महाराजगंज के डीएम की मनमानी के कारण हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को सुनाई खरी-खरी, पढ़िए… पूरा मामला