एनटी न्यूज़ डेस्क / कानपुर देहात / अमित पाण्डेय
प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कुछ भी कर ले लेकिन बदमाश अभी भी बेखौफ घूम रहे है. ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात से सामने आया, जहाँ दिन दहाड़े बदमाशों ने एक मासूम का अपहरण कर लिया.
24 घंटे बीते, पुलिस के हाथ खाली…
मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मलगांव का है, जहाँ बाइक सवार बदमाश एक 10 वर्षीय छात्र का दिन दहाड़े अपहरण करके चले जाते है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उन बदमाशों का कोई सुराग नही लगा पायी है.
स्कूल से घर जाते वक़्त हुआ अपहरण…
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के आलमपुर खेड़ा का है, जहां स्कूल से वापस घर जाते समय 10 वर्षीय छात्र म्रदुल का बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया.
जब म्रदुल घर नही पहुँचा, तो उसके परिजन खोजते-खोजते स्कूल जा पहुँचे, जहाँ उन्हें पता चलता है कि म्रदुल तो स्कूल से जा चुका है.
पुलिस को दी सूचना…
मासूम के चाचा के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब वह घर आ रहा था तब दो अज्ञात बाइक सवार उसे बैठा कर ले गये. इस बात की जानकारी मासूम के साथ घर लौट रहे उसके साथियों ने दी.
इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 24 घंटे बीत गये हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.
म्रदुल का अभी कोई अता-पता नहीं हैं. वहीं म्रदुल की माँ का रो -रो कर बुरा हाल हो चुका है.
बलिया : जीत के जश्न में चूर सपाई भूल गये, ‘शहीद मनोज’ के परिवार का गम
अब केंद्र सरकार की बात पहुंचेगी हर जिले तक, बदला संवाद का तरीका
नया अध्याय: आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति बदली-बदली सी लग सकती है