इस हॉस्पिटल का मालिक कर्मचारियों के साथ कर रहा गुंडागर्दी

एनटी न्यूज़ डेस्क / नोएडा / अजय सक्सेना

ग्रेटर नोएडा में नवीन हॉस्पिटल की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है. नवीन हॉस्पिटल में मालिक डॉक्टर प्रदीप त्यागी ने अपने गुर्गे सतीश भाटी के माध्यम से कर्मचारियों को डराना और धमकाना शुरू कर दिया है.

हॉस्पिटल

गार्ड है बदमाश…

हॉस्पिटल में तैनात गार्ड सतीश भाटी क्षेत्रीय है, जो कि हॉस्पिटल के मालिक प्रदीप त्यागी की तानाशाही को कर्मचारियों पर लागू करवाने में उसकी मदद करता है.

दरअसल ग्रेटर नोएडा की नवीन हॉस्पिटल में तैनात वॉर्ड  बॉय शोएब के साथ डॉ प्रदीप त्यागी के गुंडे गार्ड सतीश ने मारपीट की जब पीड़ित कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो गार्ड सतीश भाटी ने पिस्टल निकालकर पीड़ित कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी.

नौकरी से निकलवा देता है…

अस्पताल  में तैनात बार्ड बॉय शोएब की माने तो गार्ड सतीश भाटी डॉक्टर प्रदीप त्यागी की सह पर अक्सर अन्य कर्मचारियों के साथ की मारपीट कर पिस्टल से गोली मारने की धमकी देता है.जो कोई गुंडे गार्ड की धौंस में नही आता उसको तुरंत नौकरी से निकलवा देता है.

14 मार्च को गार्ड सतीश ने वार्ड बॉय शोएब के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत शोएब ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट और मालिक डॉ प्रदीप त्यागी से की, लेकिन गार्ड पूरी तरह से गुंडई पर उतारू हो गया.

पीड़ित की शिकायत पर मैनेजमेंट ने गुंडे गार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि लेबर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए उसे ही बिना कोई नोटिस दिए यहाँ से निकल दिया गया.

पांच साल से कार्यरत है कर्मचारी…

जबकि शोएब लगभग पिछले 5 वर्ष से हॉस्पिटल में लगातार काम कर रहा है. जिसके बाद पीड़ित वार्ड बॉय ने थाना कासना में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

 

Advertisements