एनटी न्यूज़ डेस्क / कन्नौज / अनुराग चौहान
पुलिस को चुनौती देते हुए देर रात बदमाशों ने कन्नौज में पति पत्नी की हत्या कर दी. बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे, आहट सुनकर वृद्ध दम्पत्ति जागे तो निर्मम तरीके से उनकी हत्या कर दी गयी. सूचना के एक घण्टे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली के बिरतिया मोहल्ले में इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है.
इन दोनों की हुई हत्या…
कन्नौज के छिबरामऊ के मोहल्ला बिरतिया निवासी रामकिशन (55) पुत्र मुंशीलाल अपनी पत्नी विशुना (50) के साथ घर में अकेले रहते थे. दोनों ने अपनी पुत्री अजीता की शादी कर दी थी और पुत्र दिल्ली में नौकरी करता है.
डबल मर्डर का पता ऐसे चला…
रविवार रात को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की और दोनों की हत्या कर दी. सुबह सफाई कर्मी उनके घर पहुंचा और कूड़ा डालने के लिए आवाज लगाई. काफी देर तक जब वह कूड़ा डालने रोज की तरह बाहर नहीं आए तो अंदर जाकर देखा. वहां पर दोनों मृत पड़े थे.
हुए दर्दनाक हादसे में देर से पहुंची पुलिस, उत्तेजित भीड़ ने की पिटाई
गला घोंट कर की गयी हत्या…
दो हत्याओं की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार व्यास मौके पर पहुंच गये. मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही. मृतक वृद्ध के सिर में गम्भीर चोटों के निशान है. वृद्धा का गला घोंटकर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है.
डबल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
…तो अब मेजर आदित्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगा राज्य