एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा
कहते है चोर कितना भी शातिर हो कुछ ना कुछ गलती कर सुराग छोड़ जाता है. बीते रोज मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र के लालागंज इलाके में स्थित एक दुकान में चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया था इसके बाद यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
ड्राई फ्रूट्स दुकान में हुई चोरी…
मथुरा के शहर कोतवाली स्थित लालगंज की एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान में चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. जब दुकान के सीसीटीवी फोटेजो को खंगाला गया तो पता चला कि उस दुकान पर काम करने वाला नौकर रोहित शर्मा ने ही अपने मालिक के गोदाम पर नकली चाबी बनाकर गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपये के ड्राई फ्रूट्स का माल को चुरा लिया. और इस माल को लक्ष्मी नगर क्षेत्र के किसी दुकानदार को बेच दिया.
पुलिस का गुडवर्क…
एक्टिव पुलिस ने बिना देरी किये अपोपियों की धर पकड़ की. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया. दुकान स्वामी गिरिराज ने बताया कि मेरे यहां ड्राई फ्रूट्स की चोरी हुई थी और करीब 3 लाख रूपये का माल चोरी किया गया था मुझे शक था नौकर पर और जब मैंने सीसीटीवी को देखा तो उसमें मेरे यहां काम करने वाला लड़का माल की चोरी करते हुए दिखाई दिया.
वही मामले की जानकारी देते हुए मथुरा की सीओ सिटी प्रीति सिंह ने बताया थाना कोतवाली के अंतर्गत लाला गंज क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी. और उस दुकान में सेठ ड्रायफ्रूट्स चुराए गए थे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वहां काम करने वाले रोहित शर्मा नाम के युवक माल को चुराते हुए दिखाई दे रहा है उसके साथ-साथ एक युवक को और भी गिरफ्तार किया गया है.
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है और जेल भेज दिया गया है दोनों युवकों को माल चुराया गया था वह माल को भी बरामद कर लिया गया है.
निदाहास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज : आखिरी गेंद में छक्का लगते ही बने ये रिकार्ड्स
मोदी सरकार को हिला देगा ‘अविश्वास प्रस्ताव’, जानिए कैसे…