हुए दर्दनाक हादसे में देर से पहुंची पुलिस, उत्तेजित भीड़ ने की पिटाई

एनटी न्यूज़ डेस्क / कानपुर देहात / अमित पाण्डेय

जब किसी परिवार में कोई दुखद घटना घटित हो जाए तो मातम सा नजर आता है. दुःख के साथ गहरी संवेदना जुडी रहती है और जब ये संवेदना आहत की जाती है तो आसूं के सैलाब के साथ गुस्सा भी बाहर आता है. ताजा मामला ऐसा ही है जहाँ दर्दनाक हादसे  में युवक की मौत के बाद घंटों देरी से पहुंची पुलिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

पुलिस

 एक की मौत एक गंभीर…

जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के लालू पुल पर देर रात अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेन्ट में एक युवक विकास की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. आप को बता दें कि लालू पुल पर पड़े व्यक्तियों को देख राहगीरों ने एम्बुलेस को सूचना दी और पुलिस को सूचित किया.

…तो अब मेजर आदित्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगा राज्य

घंटों नदारत पुलिस…

इस दर्दनाक हादसे को देख सभी के मन में दुःख व्याप्त था. इधर पुलिस घटना स्थल में घंटों बाद भी नहीं पहुंची.  कई घंटे बीत जाने के बाद पहुचें चौकी इंचार्ज संतोष सोनकर पर उत्तेजित पब्लिक ने बल पूर्वक पिटाई कर दी.

वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी साथ मिलकर आज लायेंगे मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

चौकी इंचार्ज ने थाने सूचना की जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उत्तेजित भीड़ पर काबू पाया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मगर देखने वाली बात ये है कि योगी सरकार के कड़े निर्देशों के बाद भी कहीं न कहीं पुलिस असफल दिखाई दे रही है जिस पर पब्लिक का गुस्सा साफ तौर से देखने को मिल रहा है.

रेल मंत्री बोले ट्रेनों के लिए नहीं सही है फ्लेक्सी किराया स्कीम