एनटी न्यूज़ डेस्क / हरदोई / आशीष सिंह
एक तरफ योगीराज में उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों के सफाये के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई में महिलाओं और बालिकाओं पर अपराधों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है . ऐसा ही हैवानियत का एक मामला सामने आया है, जिसमें 6 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया .
छः साल की मासूम के साथ रेप…
मामला हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के खिरिया गांव का है जहाँ एक कामांध युवक ने गांव में एक 6 साल की मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद मासूम के चेहरे पर जख्मों के निशान भी है . आरोपी युवक बच्ची को तब छोड़कर भागा जब बालिका के घर और गांव के लोग बालिका को खोजते हुए मौके पर पहुँच गए.
मथुरा पुलिस एक्टिव : लाखों के माल में हाथ साफ़ करने वाला चोर गिरफ्तार
पुलिस ने पहले तो आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज़ किया लेकिन जब बालिका के पिता ने पुलिस अधिकारियो से फ़रियाद लगाई तो आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज़ करके बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है
एक साल, योगी सरकार : ‘योगीराज’ में जमीनी विकास अभी भी गुम है
इस युवक ने की हैवानियत…
गांव के ही पड़ोसी कल्लू नाम के एक बत्तीस साल के कामांध युवक ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया की जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. दरअसल यह मासूम बकरी चराने गाँव के बाहर गयी थी गाँव का ही युवक कल्लू इस बालिका को वहाँ से उठा ले गया.
बालिका को घर में ना देखकर घर वालों ने खोजबीन की तो पता चला की कल्लू को बालिका गोद में लिए दिखाई पड़ा था . जिसके बाद पूरा घर और गांव के लोग कल्लू और बालिका की तलाश में जुट गए.
निदाहास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज : आखिरी गेंद में छक्का लगते ही बने ये रिकार्ड्स
गांव से कुछ दूर एक बाग़ में कल्लू ने जैसे ही गांव के लोगों को आते देखा तुरंत बालिका को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. बालिका के चेहरे समेत पूरे शरीर में खरोचों के निशाँ थे और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया था.
मेडिकल के लिए भेजा…
इस घटना के बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे जहाँ पुलिस ने मारपीट में मामला दर्ज़ कर लिया. लेकिन जब बालिका का पिता पीड़ित मासूम को लेकर पुलिस अधिकारियो के पास पहुंचा तो पुलिस अधिकारियों के आदेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज़ करके बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश के साथ मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है .
भगवाधारी महिलाओं ने निकाली बाइक रैली, पीएम मोदी के अंदाज में दिया हिन्दू-मुस्लिम एकता का सन्देश