एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई
गांधी भवन में शराब की दुकानों की नीलामी के लिए बीते सोमवार को हुई ई-लाटरी को लेकर राष्ट्रीय किसान मंच ने कडा विरोध जताया है . मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता कि, जो महात्मा गांधी जीवन भर शराब का विरोध करते रहे, उन्हीं के नाम पर बनाए गये भवन में शराब की नीलामी की जा रही है .
गाँधी जी ऐसा नहीं चाहते थे…
शेखर दीक्षित ने कहा कि महात्मा गांधी, जीवन भर लोगों से नशे को छोड़ने की बात करते रहे. उन्होंने ‘नशे को नाश’ की जड़ बताया लेकिन योगी राज में इस तरह का कृत्य सरकार की कथनी और करनी में बड़े फासले को दर्शाता है .
यूपी में क्यों…
शेखर दीक्षित ने कहा कि बापू के नाम से बनाए गये स्थल पर इस तरह के आयोजन, उनके सिद्धांतों और मानवता के मूल्यों पर सीधे-सीधे प्रहार करना है . उनके गृह राज्य गुजरात में बीजेपी की सरकार है और वहां कई वर्षों से शराब बंद है, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के राज में गांधी भवन में ही शराब से जुड़े कार्यक्रम कराये जा रहे हैं .
शेखर दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय किसान मंच की योगी सरकार से मांग है कि इस कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों पर कार्यवाई की जाए ताकि अगली बार से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो .
बिहार सीएम नितीश कुमार को लिखा लेटर…
वही राष्ट्रीय किसान मंच की ओर इस सम्बन्ध में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि ‘शराबबंदी’ को लेकर गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर आपने बिहार में शराबबंदी करवाकर, बिहार की जनता को एक बड़े श्राप से मुक्ति दिलाने में सफलता प्राप्त की है .
लेकिन जिस बीजेपी सरकार से गठबंधन करके आप बिहार में सरकार चला रहे हैं, उसी भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार में गांधी जी के सिद्धांतों को धता बताकर उनके नाम के भवन में शराब की दुकानों की नीलामी करवाई जा रही है, जोकि बेहद शर्मनाक है .
इसलिए इस दशा में राष्ट्रीय किसान मंच की मांग है कि आप बिहार की बीजेपी सरकार से गठबंधन ख़त्म करके, ये सन्देश दें कि गांधी जी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं है और इसके लिए वह राजनीतिक नफ़ा-नुकसान के लिए तैयार हैं .
क्या है मामला…
बता दें कि बीते सोमवार को लखनऊ स्थित गांधी भवन में सुबह नौ बजे से शराब की दुकानों की नीलामी के लिए ई-लाटरी हुई। शांतिपूर्ण ई-लाटरी कराने के लिये भारी संख्या में पुलिस बल भी यहां मौजूद रहा। जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव , डीएम कौशल राज शर्मा सहित आबकारी विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे .