परचून की दूकान बनी मधुशाला, पुलिस ने बरामद की 6 लाख की शराब

एनटी न्यूज़ डेस्क / कन्नौज / अनुराग चौहान

कन्नौज में हरियाणा के जरिये अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी गयी शराब का बड़ा जखीरा पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह शराब एक बन्द मकान में भंडारित की जाती थी। जिसे परचून की दूकान चलाने वाला एक व्यक्ति बेचता था।

शराब

पुलिस की माने तो यह धंधा लम्बे समय से चल रहा था। पुलिस ने 524 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दुकानदार को हिरासत में लिया है। पुलिस पकड़ी गयी  शराब की कीमत 6 लाख रूपये से ज्यादा बता रही है।

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुर चौकी के फरीदपुर गाँव के पास पुलिस को तस्करी कर लायी गयी शराब बेचे जाने की जानकारी मिली।

सूचना पर पुलिस ने भारी फ़ोर्स के साथ बतायी गये मकान में छापा मारा। यहां पुलिस को पेटियों में बन्द अंग्रेजी शराब के 524 क्वार्टर के गत्ते मिले।

पुलिस को दूकान पर कोल्ड ड्रिंक की पेटी में बिक रही शराब भी मिली। पकड़ी गयी शराब की कीमत पुलिस 6 लाख रूपये से ज्यादा बता रही है। पुलिस शराब तस्करी करने वाले मुख्य माफिया की खोज में भी जुटी हुई है।

ये ट्रिक है पुरानी, पुलिस है सयानी : गैस टैंकर से तस्करी की जा रही अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा

गुड वर्क : लखीमपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय बदमाशों के गिरोह को धर दबोचा

चमत्कार : नवरात्रि में गाय ने जन्मा अनोखा बछड़ा, आप भी देख लीजिये…

गांधी भवन में शराब की दुकानों की नीलामी को राष्ट्रीय किसान मंच ने बताया शर्मनाक

सीएम योगी आदित्यनाथ की शव यात्रा निकाल किया सत्ता का विरोध, पुलिस ने क्या किया खुद देख लीजिये