लोकसभा में बोले सरकार, कहा- हमारी सेना में 52 हजार सैनिकों की कमी

भारतीय सेनाओं में सैनिकों की कमी और बीएसएफ में खराब खाने की शिकायत को लेकर सरकार ने संसद में जवाब दिया है. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने लोकसभा को बताया कि तीनों सेनाओं में 52 हजार से ज्यादा सैनिकों की कमी है. इसमें थल सेना में सबसे ज्यादा 21383 पद खाली पड़े हैं. नौसेना में 16348, जबकि वायु सेना में 15010 पद खाली हैं. भामरे ने यह भी बताया कि आर्मी में अफसरों के 7680 पद खाली हैं.

भारतीय सेनाओं

बीएसएफ से जुड़े सवालों का भी जवाब

इस दौरान भामरे ने बीएसएफ में खराब खाने से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इन शिकायतों की अनदेखी की. कुछ अफसरों के खिलाफ लापरवाही के मामले में कार्रवाई की जा रही है.

पिछले साल बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने खराब खाना मिलने की शिकायत की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया था. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए यादव को सस्पेंड कर दिया गया था.

राफेल सौदे में पूरी पारदर्शिता

वहीं , राफेल सौदे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 विमानों की खरीद में पारदर्शिता के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया अपनाई गई है. कांग्रेस ने इस सौदे की पूरी जानकारी मांगी है.

इसे भी पढियेगा…

…तो ‘आधार डाटा’ को इतनी कड़ी सुरक्षा क्यों दी जा रही है ?

कोई भी आपराधिक व्यक्ति बना सकता है अपनी पार्टी – केंद्र सरकार

रामगढ़ जिले की अदालत ने पेश की मिसाल, गोरक्षा के नाम पर हत्या करने वाले 11 लोगों को उम्रकैद