बेखौफ चोरों ने जिला अस्पताल में की घंटो मशक्कत, अंजाम क्या हुआ…

एनटी न्यूज़ डेस्क / हरदोई / आशीष सिंह

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस की चौकसी झुठलाते हुए अज्ञात चोरों ने जिला अस्पताल के कैश काउंटर कक्ष में सेंधमारी करते हुए तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया. चोरों ने तिजोरी तोड़ने की घंटों पुरजोर कोशिश की लेकिन तिजोरी ना टूटने पर अस्पताल के केंद्रीय शुल्क कक्ष में रखा कैश चोरी होने से बच गया। सेंधमारी की इस वारदात के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है.

अस्पताल

जिला अस्पताल, हरदोई… 

लाल घेरे में जो तिजोरी है यह वही  सरकारी तिजोरी है जिसको तोड़ने का प्रयास अज्ञात चोरो ने किया. इसी लोहे की तिजोरी में हरदोई के जिला अस्पताल में आने वाला कैश जमा किया जाता है.  जिला अस्पताल के अधीक्षक कमरे के ठीक बगल में केंद्रीय शुल्क जमा करने वाले इस कक्ष में अस्पताल में विभिन्न मदों में आने वाला पैसा जमा होकर इसी तिजोरी में रखा जाता है.

चोरों ने कमरे में रोशनदान के रास्ते दाखिल होकर इस तिजोरी को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन शायद चोरों की किस्मत अच्छी नहीं थी. घंटों तिजोरी तोड़ने के प्रयास के बाद भी चोर तिजोरी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके जिसके कारण अस्पताल में रखा कैश लूटने से बच गया.

अस्पताल के कैश कक्ष में चोरी की घटना का पता अस्पताल खुलने पर हुआ. जिसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.

सुप्रीम कोर्ट में यूआइडीएआई ने कहा- कोई नहीं कर सकता आधार डाटा डिकोड

…तो रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर सरकार ने बढ़ाया दिया है कदम

राज्यसभा चुनाव: नौवीं सीट कैसे जीत सकती है भाजपा, यहाँ समझिए गणित

योगी सरकार में अति पिछड़ों-अति दलितों को मिलेगा आरक्षण