68 साल की अभिनेत्री जीनत ने दर्ज कराया रेप का केस, मुम्बई पुलिस जाँच में जुटी

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री 68 वर्षीय जीनत अमान ने कारोबारी अमन खन्ना पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री ने गुरुवार को जुहू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद 38 वर्षीय अमन खन्ना उर्फ सरफराज मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया गया. मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.

जीनत अमान, अभिनेत्री, मुम्बई, रेप, मुकद्दमा, कारोबारी

क्या है जीनत की शिकायत

जीनत द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 2011 से 2015 के बीच आरोपी ने व्यापार के मकसद से उनसे 15.4 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लिए और बार-बार कहने के बावजूद लौटाने से इनकार कर दिया.

शिकायत के मुताबिक, इन आभूषणों के बदले आरोपी ने जीनत अमान को सरकारी कॉलोनी में चार फ्लैट और सांताक्रूज में एक फ्लैट देने की पेशकश की. इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनके साथ धोखाधड़ी की.

फर्जी ‘निकाहनामा’ बनाया

शिकायत में कहा गया कि अमन खन्ना ने जीनत के साथ एक फर्जी ‘निकाहनामा’ तैयार करा लिया. इसके आधार पर वह अभिनेत्री को धमकाता रहा और उनके साथ दुष्कर्म करता रहा.

उन्होंने अपने आरोपों में कहा है कि जनवरी में भी अमन पर पीछा करने और धमकाने का आरोप लगा था. उसे हिरासत में भी लिया गया. वह जीतन को अश्लील मैसेज भेज रहा था.

कौन है अमन खन्ना

अमन खन्ना कई तरह के कारोबार करता है. वह फिल्म मेकिंग और रियल स्टेट के कारोबार में सक्रिय है. उसे मानसिक रूप से भी परेशान बताया जा रहा है. उसके खिलाफ मुंबई के बांगुर नगर में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.