एनटी न्यूज़ डेस्क/ राजनीति
फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की डाटा चोरी को लेकर भारत में गर्म राजनीतिक माहौल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के मोबाइल एप ‘नमो’ पर भी निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी इस एप का डाटा अमेरिकी कंपनियों से साझा कर रहे हैं. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पलटवार कहा है कि राहुल और कांग्रेस की तकनीक की जानकारी शून्य है.
राहुल ने ट्विटर पर लिखा
राहुल ने पहले ट्विटर पर बेहद तंज भरे अंदाज में लिखा कि, ‘मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप को ‘साइन अप’ करते हैं तो मैं आपका सारा डाटा अमेरिकी कंपनियों में अपने दोस्तों को दे देता हूं.’
इसके साथ राहुल ने एक स्टोरी भी शेयर की है जिसमें फ्रांस की आइटी कंपनी के हवाले से किए गए ट्वीट का जिक्र है. इसमें दावा किया गया है कि जब मोदी एप को डाउनलोड किया जाता है तो ऐसे लोगों की सारी जानकारी उनसे पूछे बगैर एक दूसरी साइट को चली जाती है.
राहुल ने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा,मुख्यधारा के मीडिया को धन्यवाद जो मुद्दे को छिपाने का काम कर रहे हैं.
विशेष परिस्थितियों में ही मांगी जाती है जानकारी : पीएमओ
राहुल गांधी के आरोप पर पीएमओ ने कहा है कि राहुल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मोदी एप अलग किस्म का है जो किसी भी यूजर को ‘गेस्ट मोड’ में आने की अनुमति भी देता है. ऐसे में एप के इस्तेमाल पर किसी प्रकार की अनुमति या डाटा देने की जरूरत नहीं होती.
विशेष परिस्थितियों में ही जानकारी मांगी जाती है. जैसे, अगर कोई सेल्फी कैंपेन का हिस्सा बनना चाहता है तो उसके लिए फोटो शेयर करने की जरूरत होती है. अगर कोई अपनी ईमेल आइडी और जन्मतिथि की जानकारी देता है तो उसे प्रधानमंत्री की तरफ से बधाई संदेश भेजा जाता है.
एप के हर अलग फंक्शन से संबंधित जुड़ी जानकारी ही मांगी जाती है. एप शुरू होने पर कोई जानकारी नहीं मांगी जाती. पीएमओ ने कहा कि फ्रेंच ट्विटर यूजर ने जो बात कही है, वह उस डाटा के बारे में है जो यूजर अपनी डिवाइस पर खुद देते हैं. ऐसे में यह सुरक्षा में सेंध नहीं है.
राहुल से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं : भाजपा
भाजपा ने भी ट्विटर के जरिये राहुल गांधी के आरोप का जवाब दिया है. पार्टी के ट्विटर हैंडल भाजपाफॉरइंडिया ने कहा है कि राहुल से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं है. हम राहुल को भी सलाह देंगे कि वह नमो एप को डाउनलोड करें ताकि उन्हें पता चले कि भारत में कुछ अच्छा भी हो रहा है. सच यह है कि यहां भी डाटा सिर्फ थर्ड पार्टी सर्विस के एनालिसिस के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
भाजपा ने कहा कि यह वैसा ही है जैसे गूगल एनालिटिक्स करती है. इस एप का इस्तेमाल करने वालों का डाटा कहीं भी स्टोर नहीं किया जाता. इसका इस्तेमाल उपयोगकर्ता को उसी तरह की अन्य सेवाएं देने में किया जाता है.
इस मसले पर बोलते हुए भाजपा ने कहा कि मसलन, अगर कोई इस एप पर कृषि से संबंधित जानकारी लेता है तो भविष्य में उसे कृषि से जुड़ी अन्य जानकारियां भेजी जाती हैं. राहुल नरेंद्र मोदी के सामने कहीं नहीं ठहरते. जिस दिन नमो एप को खत्म करने का अभियान सोशल मीडिया पर चलाया गया उस दिन इसको डाउनलोड करने वालों की संख्या और तेजी से बढ़ी है.