एनटी न्यूज़ डेस्क / कन्नौज / अनुराग चौहान
ड्राइवर की झपकी जायरीनों पर भारी पड़ गयी. तेज रफ़्तार बस सीधे जाकर खड़े ट्रक से भीड़ गयी. बस में 58 जायरीन सवार थे. इस हादसे से सभी घायल हो गये. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी जायरीन कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं, जो अजमेर से जियारत कर घर वापस जा रहे थे.
यहाँ हुआ हादसा…
यह हादसा कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के घिलोइ गांव के पास जीटी रोड पर हुआ. अजमेर से जायरीनों को लेकर देर रात निजी बस कुशीनगर के लिये निकली. ड्राइवर को नींद के झोंके आने लगे. इसी बीच आँख बन्द होने से बस सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक से जा टकराई.
हादसे के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख पुकार मच गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी 58 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया.
जहाँ मामूली रूप से चोटिल 28 जायरीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. सभी जायरीन कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं जो अजमेर में ख्वाजा साहब के उर्स से वापस लौट रहे थे.
यह भी पढ़े…
- आखिर क्यों नही करने दी जा रही किसानों को खेती, जानिए पूरा मामला…
- पत्रकार हित के लिए होगा संघर्ष, जरुरत पड़ी तो आन्दोलन : रामजी सिंह
- अन्ना आंदोलन को विफल कराने के लिए केजरीवाल सरकार ये क्या कर रही है ?
- कर्ज ने ली एक और किसान की जान, सरकार के दावे फेल
- संदेह का लाभ देते हुए अदालत ने 20 आरोपियों को बरी किया
- प्रिंस अली ने भारत और जॉर्डन के बीच रिश्ते को बताया बेहतरीन
- आपके समोसे का स्वाद अब ब्रिटेन में ‘नेशनल समोसा वीक’ का दौरान और बढ़ेगा