एनटी न्यूज़ डेस्क / मुरादाबाद / शारिक सिद्दीकी
बिग बॉस की रनर रह चुकी अर्शी खान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसी शो में अर्शी कई बार विवादों में घिरते हुई भी नजर आई. ख़ैर शो को गुजरे काफी दिन हो गये है और अब अर्शी खान एक नये विवाद में घिरते हुए नजर आई. अर्शी खान इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पहुंची है. यहां प्रसिद्ध उर्दू कवि और उर्दू गजल के प्रमुख हस्ताक्षरों में से एक जिगर मुरादाबादी के कार्यक्रम को लेकर अर्शी खान ने एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान अर्शी खान का पत्रकारों से विवाद हो गया.
प्रेस वार्ता में देरी…
एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा जिगर मुरादाबादी कि याद में 6,7,8 अप्रेल को मुरादाबाद में 3 दिवसीय कार्यक्रम कराया जा रहा है. इसी सम्बन्ध में मुरादाबाद के 5 सितारा होटल में आयोजकों ने प्रेसवार्ता रखी गई थी, प्रेसवार्ता का समय 3 बजे बताया गया. सभी पत्रकार और छायाकार तीन बजे होटल पहुँच गए मगर यह वार्ता डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई.
नही दें पा रही थी जवाब…
जब प्रेसवार्ता शुरू हुई तब पत्रकारों ने अर्शी से जिगर साहब के बारे में सवाल किये, तो पहले जानकारी न होने पर इधर उधर के जवाब देने लगी और फिर जिगर मुरादाबादी को लेकर कुछ टिप्णी कर बैठी. जिससे उन्हें मीडिया के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है व्यापार घाटा, चीन इस घटाने की कोशिश करेगा
हॉल में हंगामा होने लगा. जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि आप पहले जिगर साहब के बारे में उपडेट हो जायें, तब वार्ता कर लेना. इस पर वो उखड़ गई, और पत्रकारों से बत्तमीज़ी करने लगी. इस पर पत्रकारों ने वार्ता का बहिष्कार कर दिया.
पत्रकार संदीप शर्मा हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई
हरदोई में जन्मा 4 हाथ और 4 पैर वाला अनोखा बच्चा, देखकर लोग रह गये हैरान
अब भारत नहीं देगा पकिस्तान को पानी, जानिए क्या होगा प्रभाव
बहुविवाह, हलाला संविधान पीठ के हवाले, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
नरेश अग्रवाल को लेकर बीजेपी विधायक ने कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात