एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा
मथुरा के थाना छाता इलाके का खायरा गांव बुधवार शाम पुलिस की गाड़ियों के सायरन से गूंज उठा । मथुरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में गांव में पहुंची पुलिस ने घरों में दबिश मारना शुरू कर दिया.
यह दबिश राजस्थान के बीकानेर पुलिस की निशानदेही पर हुई. लगातार दो दिन से गाँव भर में की जा रही छापेमारी में पुलिस ने चोरी के 80 ट्रैक्टर बरामद किए. राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस का यह संयुक्त ऑपरेशन देर शाम तक जारी रहा.
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आला अधिकारियों समेत 5 थानों का फोर्स भी मौजूद रहा. जिससे पूरा का पूरा गाँव छावनी बन गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को यहां के कई घरों से चोरी के 3 से ज्यादा नए ट्रैक्टर बरामद हुए.
आपको बता दें कि छाता थाने का यह खायरा गाँव ट्रैक्टर चोरों की पनाहगाह बना हुआ था. यहां समय समय पर पुलिस कार्रवाई करती रहती है. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पहली बार इस गांव में ट्रैक्टरों की बरामदगी हुई है.
सीओ छाता का बयान…
…तो बुध नहीं ‘के’ है सबसे गर्म ग्रह, जो सौरमंडल के बाहर खोजा गया
अब एयर इंडिया की 76 फीसद हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
देश के 10 में से चार सबसे पिछड़े जिले यूपी के, नीति आयोग ने जारी किया आकड़ा
आम चुनाव : ममता ने सोनिया को दिया साथ आने का न्यौता, क्या होगा असर
डाटा लीक : भाजपा, कांग्रेस, जदयू सभी ने ली हैं संदिग्ध कंपनी की सेवाएं
एससी-एसटी कोटे पर लागू नहीं क्रीमी लेयर : सुप्रीम कोर्ट
मोदी ने राज्यसभा सदस्यों के विदाई समारोह में ‘तीन तलाक बिल’ पर दिया बयान