चीन का अनियंत्रित अंतरिक्ष स्टेशन टियांगगोंग-1 सोमवार को किसी वक्त पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, रविवार दोपहर तक यह पृथ्वी के वायुमंडल से करीब 179 किलोमीटर की दूरी पर था।
अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया के बीच गिरेगा मलबा
इस 10.4 मीटर लंबे और आठ टन भारी इस अंतरिक्ष स्टेशन का ज्यादातर हिस्सा वायुमंडल में प्रवेश करते ही जल जाने की उम्मीद है, लेकिन इसका बचा हुआ मलबा या टुकड़े ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका के बीच कहीं भी गिर सकते हैं।
#Chinese space station #Tiangong1 has ended its space odyssey in spectacular fiery fashion, reentering uncontrolled and breaking up over the Pacific Ocean at approximately 1716 PST. pic.twitter.com/Dman2W9zeu
— Sentinel (@StratSentinel) April 2, 2018
इसके मद्देनजर अमेरिकी में इमरजेंसी टीम को अलर्ट कर दिया गया है। यूरोपीय स्पेस एजेंसी का कहना है कि स्थानीय समयानुसार यह सुबह सात बजकर 25 मिनट पर वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है।
नहीं होगा किसी को कोई नुकसान
चीनी अधिकारियों का कहना है कि अंतरिक्ष स्टेशन के मलबे से धरती पर मौजूद किसी चीज को कोई नुकसान नहीं होगा। अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियान के तहत चीन ने इसे 2011 में लांच किया था। इस अभियान के तहत चीन 2023 तक पृथ्वी की कक्षा में एक स्थायी स्पेस स्टेशन स्थापित करना चाहता है।
#Tiangong1 monitoring almost complete – ESA's #spacedebris team forecasting reentry during a window of about four hours centred on 01:07 UTC (03:07 CEST) on 2 April
Summary & FAQ: https://t.co/pvPdVBiPp4 pic.twitter.com/FWYplRnXXZ— European Space Agency (@esa) April 1, 2018
अंतरिक्ष से जुड़े प्रयोगों को दिया अंजाम
अंतरिक्ष में इससे जुड़े प्रयोगों को अंजाम देने के लिए ही टियांगगोंग-1 को लांच किया गया था। इसका कार्यकाल 2013 में पूरा होना था, लेकिन बार-बार इस अवधि को बढ़ाया गया।
चीन ने पहले कहा था कि 2017 के अंत तक यह पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि चीन ने इस पर से अपना नियंत्रण खो दिया है। जिसकी वजह से ही इसके वायुमंडल में प्रवेश पर देरी हुई।
@planesonthenet Space Station Tiangong-1 has fallen.https://t.co/A7GIvhtP9E pic.twitter.com/RH2HlUqgAW
— filipe2747 (@filipe2747) April 2, 2018