एनटी न्यूज डेस्क/ चंडीगढ़
एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आवाहन किया है . देश के अलग-अलग राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झाखंड, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों से हिंसा की खबरें आ रही हैं .
वही माना जा रहा है कि दलित संगठनों के इस प्रदर्शन से सबसे ज्यादा पंजाब प्रभावित है. प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब में हाईअलर्ट है और राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात है .
अमृतसर में रोकी गयी ट्रेन
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक़ कुछ प्रदर्शनकारियों ने सोमवार सुबह अमृतसर जिले में एक ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद उन्होंने ट्रेन को जाने दिया।
वहीँ राज्य में दुकानें, शैक्षिक संस्थान व अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की अंतिम प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार को होनी निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
सबसे ज्यादा दलित आबादी वाला प्रदेश
#BharatBandh over SC/ST protection act: Visuals from Amritsar #Punjab pic.twitter.com/7K5632j76Z
— ANI (@ANI) 2 April 2018
पंजाब में सभी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक दलित आबादी है। राज्य की 2.8 करोड़ आबादी में 32 फीसदी दलित हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से रोकने के लिए राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रविवार शाम 5 बजे से सोमवार शाम तक बंद कर दी गई है, जबकि सभी सार्वजनिक व निजी परिवहन सेवाएं भी बंद कर गई हैं।
12 हजार अतरिक्त पुलिसकर्मी तैनात
राज्य में क़ानून- व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 12,000 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की चार और सीमा सुरक्षा बल की चार बटालियनों को सोमवार को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से कानून व व्यवस्था हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया और साथ ही इराक में मारे गए भारतीयों के सोमवार को अमृतसर पहुंचने वाले पार्थिव अवशेषों को बिना किसी बाधा के उनके पैतृत गांवों में पहुंचने देने की अपील की है।
बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ एक समीक्षा याचिका दायर करने का अपना निर्णय घोषित कर चुकी है। केंद्र सरकार ने एससी/एसटी समुदाय से याचिका पर अंतिम निर्णय आने तक अपना विरोध प्रदर्शन रोकने की अपील की है।