एनटी न्यूज़ डेस्क / मुरादाबाद / शारिक सिद्दीकी
मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क में डॉक्टर आंबेडकर मैमोरियल कमेटी द्वारा आंबेडकर जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया,जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्य मंत्री गुलाबो देवी का जमकर विरोध हुआ. कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा देवी-देवताओं पर किये जा रहे कमेंट पर जब राज्य मंत्री ने अपना विरोध भाषण में जताया तो मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. राज्यमंत्री गुलाबो देवी हंगामा कर रही भीड़ को समझाती रही लेकिन भीड़ नारेबाजी पर उतारू हो गयी.
पूरा मामला…
सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में राज्य मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति गुलाबो देवी को लोगो के हंगामे से दो चार होना पड़ा. आंबेडकर जन्म दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी. मंच पर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में वक्ताओं को बारी- बारी से सम्बोधन के लिए बुलाया गया.
मंच पर आए वक्ताओं ने देवी- देवताओं को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया तो राज्य मंत्री उन्हें टोकती रही. मंच पर लगातार हो रहे भाषणों के बाद राज्य मंत्री गुलाबो देवी को सम्बोधन के लिए बुलाया गया तो उन्होंने इसी मुद्दे में जनता को समझाना चाहा जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे—
“गुलाबो देवी हाय हाय”
देवी देवताओं पर कमेंट ना कर जयंती मनाये….
सम्बोधन शुरू करते ही राज्य मंत्री ने पूर्व में दिए भाषणों का हवाला देते हुए विरोध जताया और देवी-देवताओं पर कमेंट करने के बजाय आंबेडकर जी के जन्मदिवस पर उनके अमूल्य योगदान को याद करने का आह्वान किया.
मंच पर सम्बोधन करती राज्यमंत्री के भाषण से मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा आपत्ति की गई जिसके बाद मौके पर नारेबाजी शुरू हो गयी.
बीजेपी एजेंट बताते रहे लोग…
गुलाबो देवी पर भाजपा का एजेंट बनकर सभा स्थल पर आने और कार्यक्रम को खराब करने का आरोप लगाते हुए भीड़ नारेबाजी करने लगी. भीड़ के हंगामे के बीच गुलाबो देवी ने भाषण जारी रखा और लगातार लोगों को समझाती रही लेकिन इस दौरान हूटिंग बढ़ती रही. काफी देर तक हंगामे के बाद जब आयोजक लोगों को नारेबाजी करने से रोकने में नाकाम रहे तो गुलाबो देवी से भाषण रोकने की अपील की गई. जिसके बाद गुलाबो देवी ने अपना भाषण रोक दिया और मंच से निकलकर चली गई.