एनटी न्यूज़ डेस्क / सहारनपुर / लियाकत पुंडीर
सीएम योगी आदित्यनाथ की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस ने लगता नहीं है कि कठुआ और उन्नाव में हुई रेप की घटनाओं से कोई सबक लिया है. तभी तो रेप के प्रयास के आरोपियों की हैवानियत पर पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारियों ने दंबगों के सामने चुप्पी साध रखी है. मामला सहारनपुर के थाना बेहट के ठाकुर बाहुल्य गांव करौंदी का है. करीब चार माह पहले हुई वारदात के मामले में पुलिस गांव के दबंगो पर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया है.
भतीजी के साथ हुआ गलत, चाचा ने उठाई आवाज तो…
अब आपको पूरा मामला बता ही देते हैं. नीचे वीडियो में आप जिस व्यक्ति को अपाहिज हालत में देख रहे हैं, उसका कसूर महज इतना था कि इसने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ छेड़खानी करने वाले गाँव के राजपूत(ठाकुर) दबंगों की मुखालफत की हिमाकत की थी.
आरोप है कि गांव के ठाकुर दबंगों ने घर में घुस कर नाबालिग बेटी के साथ रेप का प्रयास भी कर डाला. उस वक्त पीड़ित ने एक आरोपी को दबोच लिया था. पीड़ित की मानें तो रास्ते में आरोपी युवकों ने उसे घेर लिया और लोहे की रॉड से उसके दोनों पैर तोड़ डाले.
मुख्यमंत्री तक को भेजा फैक्स और चिठ्ठी…
पुलिस बनी लाचार, उल्टा यह किया काम…
हैरानी वाली बात है कि जिला अस्पताल में करीब 52 दिन तक इलाज कराने के बाद और पुलिस अधिकारियों के दर्जनों चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की एफआईआर तो दर्ज कर ली पर बीजेपी के दो बडे नेताओ के दबाव के चलते सभी आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं की है.
इतना ही नहीं, एसएसपी साहब उल्टे ही पीड़ित को कानून का पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं और पीडितो की ही कुंडली खंगालने तक की धमकी दे डाली. पुलिस अधिकारियो के इस रवैये से पीडित परिवार सोचने को मजबूर है.
हम भी किसी से कम नहीं…
इस पूरे मामले में बीजेपी के नेताओं पर दबंगों की पैरवी करने के आरोप लग रहे हैं. जाहिर सी बात है जब उन्नाव और कठुआ में बीजेपी नेता सवालों के घेरे में हैं, तो फिर सहारनपुर के बीजेपी नेता क्यों पीछे रहें. आखिर प्रदेश और देश में सत्ता उन्हीं की है और कानून को वे अपनी जेब में समझते है
हार मान कर लिया पलायन…
दबंगों की हैवानियत और पुलिस के नाकारापन का ही नतीजा है कि न्याय न मिलते देख कर पीड़ितों ने गांव से पलायन करने में ही अपनी भलाई समझी.
एसपी का बयान…
सहारनपुर एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा का इस पूरे प्रकरण में कहना है कि इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है…
प्रोटेस्ट : बलात्कारियों को फांसी की मांग, सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र
गुड वर्क : पुलिस ने तीन साल पहले जलाई गयी नवविवाहिता की आत्मा को दिलाई मुक्ति
मक्का मस्जिद ब्लास्ट कांड : सबूतों की कमी, स्वामी असीमनंद समेत पांच बरी