बलात्कार के आरोपी आसाराम दोषी करार, 10 साल की हो सकती है जेल 

एनटी न्यूज डेस्क/ नई दिल्ली 

जोधपुर की एसटी एसी अदालत ने आज बलात्कार के आरोपी आसाराम सहित चार लोगों को दोषी करार दिया है। अदालत ने सजा का ऐलान अभी नहीं किया है।  माना जा रहा है कि अब से थोड़ी देर में आसाराम सहित अन्य दोषियों को सजा सुनाई जायेगी।

करीब 5 साल बाद इस केस में  अदालत का फैसला आने जा रहा है। आसाराम पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है। आसाराम साल 2013 से  जेल में बंद हैं।  आज आसाराम पर अदालत के फैसले से पहले राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है।

जोधपुर में  निषेधाज्ञा लागू

आसाराम केस के फैसले को देखते हुए राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है। उधर जोधपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक़ तीनों राज्यों से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इन तीन राज्यों में बड़ी संख्या में लोग आसाराम के भक्त हैं।
बता दें कि इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के जुर्म में सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा, पंजाब तथा चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर हिंसा फ़ैल गयी थी।

क्या है आरोप 

अपने भक्तों  बापू कहे जाने वाले इस अपराधी  पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है. यह लड़की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी.
पीड़िता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनई आश्रम में उसे बुलाया था और 15 अगस्त 2013 को उसके साथ दुष्कर्म किया था.
इसके अलावा बापू पर गुजरात के सूरत में भी बलात्कार का एक आरोप है. वहां दो लड़कियों ने आसाराम और बेटे नारायण साई के खिलाफ बलात्कार और बंदी बनाकर रखने का आरोप लगाया है.
आसाराम 2013 से विभिन्न अपराध के चलते जेल में हैं. अगर बलात्कार का आरोप सिद्ध हो जाता है तो लगभग 10 साल की सजा होगी.