एनटी न्यूज़ डेस्क / यूपी बोर्ड 2018 रिजल्ट / शिवम् बाजपेई
यूपी बोर्ड 2018 रिजल्ट, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो चुके है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रविवार 29 मई को एक साथ रिजल्ट घोषित किया. इस बार हुई परीक्षाओं में सख्ती पूर्ण ढंग से करायी गयी थी. तकरीबन 15 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ भी दी थी. इसके चलते पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल रिजल्ट साढ़े छः प्रतिशत कम रहा.
रिजल्ट की प्रतिशतता…
रविवार को यूपी बोर्ड 2018 रिजल्ट घोषित हुआ. जिसमें हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है.
पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 6.02 की कमी आई है जबकि इंटरमीडिएट में 10.19 प्रतिशत कम परीक्षार्थी पास हुए हैं. हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 55 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 42 विद्यार्थियों के नाम हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा ने रविवार को परिणाम घोषित किए.
इन्होने किया टॉप….
#हाईस्कूल के टापर-
1-अंजली वर्मा 96.33 फीसदी, शिवकुटी इलाहाबाद
2-यशश्वी 94.50 फीसदी, एमआईसी चौक जहाना बाद फतेहपुर
3-विनय कुमार वर्मा 94.17 फीसदी, सीतापुर
4-शनि वर्मा– 94.1 फीसदी, गोंडा
#इंटरमीडिएट के टापर-
1-रजनीश शुक्ला- 93.20 फीसदी,सर्वोदय इंटर कालेज फतेहपुर और आकाश मौैर्य -93.20,फीसदी बाराबंकी (संयुक्त रूप से )
2-अन्न्या राय 92.6 फीसदी, गाजीपुर
3-अभिषेक कुमार 92.2 फीसदी, मुराबादाबाद
4-अजीत पटेल 92.2 फीसदी,बाराबंकी
बाराबंकी का जलवा…
आपको बता दें कि हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 55 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 42 विद्यार्थियों के नाम हैं. यूपी बोर्ड 2018 रिजल्ट में की हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले सर्वाधिक 11 विद्यार्थी बाराबंकी जिले से रहे.
हाईस्कूल…
जिसमें ईशानी यादव और रितिका वर्मा चौथे, आकांक्षा वर्मा पांचवे, नलिन सिंह, आलोक मिश्रा और प्रभाकरण सिद्धार्थ सातवें, नीलिमा वर्मा, आनंद राज साहू और दिनेश चौहान 8वें और अनुराग मौर्य एवं विश्वास रस्तोगी नौवें स्थान पर रहे.
इंटर…
इसी तरह, इंटरमीडिएट की परीक्षा में शीर्ष पांच में बाराबंकी से 3 विद्यार्थी शामिल रहे, जिसमें आकाश मौर्य पहले पायदान पर, अजीत पटेल तीसरे पायदान पर और रोली गौतम पांचवे पायदान पर रहीं.
शहर की बेटी ने आसमान पर नाम, पहले ही प्रयास में अंकिता बनी आईएएस
गुड वर्क : भारी मात्रा में सीमा पार से आ रहे अवैध विस्फोटक को पुलिस ने जब्त किया