एनटी न्यूज डेस्क/ काबुल
सोमवार सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बम धमाकों से दहल उठी। दो बड़े बम धमाकों में 4 पत्रकारों सहित 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वही 30 लोगों के बुरी तरह घायल होने की सूचना है।
मारे गए लोगों में अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी एफएफपी के एक मुख्य फोटोग्राफर शाह मारई समेत 4 पत्रकार शामिल हैं।
Death toll rises to 25, 45 injured in twin blasts that hit Shashdarak area in #Afghanistan‘s Kabul city, reports TOLO news. pic.twitter.com/w4qKmnGmuT
— ANI (@ANI) 30 April 2018
काबुल एंबुलेंस सेवा के प्रमुख मोहम्मद असीम के अनुसार विस्फोट में 21 लोग मारे गए हैं। वही मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका भी जताई है।
एक धमाके के बाद दूसरा धमाका
काबुल के एक पुलिस अधिकारी जान आगा के मुताबिक़ पहले विस्फोट के बाद एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर शाह मारई और अन्य पत्रकार उसको कवर करने के लिए पहुंचे ही थे कि तब तक दूसरा विस्फोट हो गया, जिसमें मारई समेत 21 लोगों की मौत हो गयी।
काबुल में जिस जगह इस धमाके को अंजाम दिया गया, वहां पर कई विदेशी कार्यालय हैं। घटना में घायल लोगों को वजीर अकबर खान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है।
वही किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के स्थानीय सहयोगी संगठन और तालिबान देशभर में लगातार हमले कर रहे हैं। तालिबान आम तौर पर जहां सरकारी संस्था और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।