एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा
गर्मियों में बिजली की कटौती हो जाए तो लोगों के मुहं से ना जाने क्या क्या निकलना चालू हो जाता है. वहीं इसके पीछे लोग कभी अपनी गलतियों को नहीं देखते. चाहे वो बिना वजह बिजली खर्च हो या अवैध बिजली कनेक्शन को नजरंदाज करना कोई इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेता. जबकि प्रदेश सरकार ने इस दिशा में मुखबिर योजना भी चलाई है. इसके बाद भी अवैध कनेक्शनों की भरमार छापा मारने पर ही उजागर होती है.
मथुरा में संभाली गयी कमान…
गर्मी की तपिश के साथ अब विभाग भी सख्त हो चला है. अपनी सख्ती पर अमल करते हुए बिजली विभाग ने थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतापाड़ा में सघन चेकिंग अभियान चलाया. विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में चलाये गये इस अभियान में वाल्मीकि मोहल्ले के तमाम घरों में मीटरों में खामियां पाई गयी.
करते रहे है चोरी, हमने पहले भी उठाये कदम लेकिन….
बिजली की चोरी…
इसी क्षेत्र के सैनी मोहल्ले में कई घरों में चोरी की बिजली से उजाला होते पाया गया. इन घरों में बिजली के मीटर तक नदारत थे. वहीं जिन घरों में बिजली के मीटर थे उनमे तमाम कमियां पाई गयी.
काटा गया चालान…
विभागीय अधिकारियों ने इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए इन अवैध बिजली धारकों के चालान काटे. साथ ही नए मीटर वा कनेक्शन लेने के आदेश दिए.
इस अभियान में एडिशनल एसपी बबिता साहू भी बिजली विभाग अधिकारियों के साथ पुलिस बल सहित मौजूद रही. बिजली विभाग के अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तमाम घरों में अनियमितता पाई गई जिसको मौके पर दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. जिनके यहां बिजली के मीटर नही है उनसे नये मीटर लेने को कहा गया है साथ तमाम लोगों के चालान भी काटे गए है.
हरदोई का नीरव मोदी, शासन और प्रशासन जुटे बचाने में, बैंक हुआ परेशान
भारत का यह गाँव एक दिन के लिए हो जाता है वीरान, जो रुकता है उसका काम तमाम