महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ता एक सार्थक कदम : ब्रजेश कुमार प्रजापति

एनटी न्यूज़ डेस्क / बाँदा / शिवम् बाजपेई 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार के निर्देशन पर चलाये जा रहे ग्राम स्वराज अभियान ने भी जोर पकड़ रखी है. इसी के चलते बाँदा के तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र में आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के युवा विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति जी मौजूद रहे.

ब्रजेश कुमार प्रजापति

विधायक ने दी पूरी जानकारी…

विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति ने उपस्थित समूह की महिलाओं को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा विधायक  ने उपस्थित महिलाओं को सरकार की स्वरोजगार परक योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने ही गांव व घर में ही खुद का रोजगार स्थापित करने व सम्मान के साथ जीवन यापन करने के विभिन्न गुण सिखाये और इस ओर प्रेरित भी किया.

मेरठ के नए एसएसपी : जिन्होंने सीएम की सुपारी लेने वाले डॉन का किया था एनकाउंटर

सर्व शिक्षा अभियान पर दिया जोर…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे राज्य के प्राथमिक स्कूलों में कान्वेंट स्कूलों जैसी सुविधा होगी. इसके अलावा उन्होंने माताओं बहनों से अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजने की भी अपील की.

आपको बता दें कि बीजेपी का यह विधायक जनता के लिए पूरी तरह समर्पित है. बीते रोज भ्रष्टाचारी कुछ अफसरों को शर्मसार करने वाले विधायक से इनकी विधानसभा की जनता पूरी तरह खुश रहती है.

बीजेपी विधायक की मदद से ‘महादेव’ ने किया देश का नाम रोशन, जीता स्वर्ण पदक