एनटी न्यूज़ डेस्क / हदोई / आशीष सिंह
मल्लावां कोतवाली में तैनात एक एसआई पर हल्के के एक घर मे घुसकर परिवार की साथ मारपीट का आरोप लगा है. दो पक्षो में हुए विवाद को लेकर विवेचना कर रहे एसआई शिव नाथ गुप्ता का एक पक्ष से मिलकर दूसरे पक्ष पर कहर बरपा है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह से मिलकर पूरा मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की
पूरा मामला
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गाँव तेजीपुर निवासी रेखा सिंह पत्नी बुधानी ने आज एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गाँव निवासी आधा दर्जन दबंगों ने उनके घर मे घुसकर मारपीट की थी.
जिसके बाद दोनों पक्षो ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. विवेचना कर रहे एसआई शिव नाथ गुप्ता ने पीड़ित परिवार के ऊपर विपक्षी से पैसे लेकर कहर ढहा दिया. घर मे घुसकर मारपीट करने के बाद कई फर्जी मामलों में कई लोगो को जेल भेज दिया. जिसके बाद लखनऊ महिला एवं बाल कल्याण समिति की सचिव ने मौके पर पहुचकर हकीकत जानी और एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह से मिलकर कार्रवाई की मांग की है.
वही एएसपी ने सीओ बिलग्राम को मामले की जांच सौप दी है. दोषी पाए जाने वाले पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
‘बेपरवाह अभिभावक, सोता प्रशासन’ राजधानी लखनऊ में बच्चों की जान से खिलवाड़
जिन्ना और कांग्रेस धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे – श्रीकांत शर्मा