लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान : हैंड हाइजीन पर गोष्ठी, बताए गए हाथ की स्वच्छता के फायदे

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस साल को हैंड हाइजीन ईयर घोषित किया है. 5 मई को हर साल वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया जाता है. जिसका मकसद नर्सिंग, केयरिंग स्टाफ, मरीजों और आम लोगों को यह बताना है कि हैंड हाइजीन से बहुत से इंफेक्शन को रोका जाना पॉसिबल है. इसके चलते लखनऊ के गोमती नगर स्थित डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में गोष्ठी का आयोजन किया गया.

हाथ की स्वच्छता…

डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा हैंड हाइजीन ( हाथ की स्वच्छता ) विषय पर शनिवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ. यह गोष्ठी संस्थान के प्रशासनिक भवन के  ऑडिटोरियम में संपन्न करायी गयी.

इस मौके पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी प्रोफेसर ज्योत्सना अग्रवाल ने हॉस्पिटल एवं सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के विरूद्ध हैंड हाइजीन के महत्त्व पर बल दिया.

हैंड हाइजीन

गोष्ठी का शुभारम्भ…

गोष्ठी का शुभारम्भ डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान निर्देशक प्रोफेसर दीपक मालवीय ने किया. वहीं कार्यक्रम में मुख्य नर्सिंग ऑफिसर सुमन सिंह ने हैंड हाइजीन (हाथ की स्वच्छता) के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे कुछ गंभीर संक्रामक रोग हाथों से फैलते है. वहीं उन्होंने बढ़ते संक्रमण के पीछे हाथों की गंदगी के बारे में भी बताया.

WHO के दिशा निर्देश पर चर्चा…

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस वर्ष को हैंड हाइजीन ईयर घोषित किया जा चुका है. इसके चलते संसथान में आयोजित गोष्ठी में WHO के दिए गये निर्देशों की चर्चा की गयी. उचित तरीके से हाथ को धुलने और संक्रमण की रोकथाम कैसे की जाए इस विषय पर चर्चा हुई.

हैंड हाइजीन

प्रतियोगिता का आयोजन…

हैंड हाइजीन जागरूकता पर नर्सिंग के छात्रों द्वारा इस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ टॉप थ्री को सम्मानित भी किया गया.

डॉ मनोदीप सेन (प्रो.जूनियर ) ने भी इस गोष्ठी में संक्षिप्त व्याख्यान प्रस्तुत किया. गोष्ठी में संस्थान के नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल संवर्ग और एम.बी.बी.एस. के छात्र मौजूद रहे.

मेरठ के नए एसएसपी : जिन्होंने सीएम की सुपारी लेने वाले डॉन का किया था एनकाउंटर

 

 

Advertisements