आखिर में अफ़साने ही रह जाते है और उनके किरदार : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एनटी न्यूज़ डेस्क / मनोरंजन  

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर लीड रोल मे अपनी नई फिल्म से पर्दे पर अपने फैंस के दिलों मे जगह बनाने आ रहे हैं. फिल्म का नाम है, “मंटो” जिसका टीजर हाल ही मे रिलीज हुआ है. जिसमे नवाजुद्दीन एक लेखक की भूमिका मे नजर आ रहे हैं.

हालांकि फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है, मगर टीजर देखकर यह कहा जा सकता है कि नवाजुद्दीन एक दमदार रोल निभाने जा रहे हैं. इसमे वह कई डायलाग भी बोलते दिखते हैं.  फिल्म मे रसिका दुग्गल नवाज की पत्नी के किरदार मे नजर आएंगी. जो कि फिल्म में लीड रोल की भूमिका निभा रही हैं.

यह रहा टीजर –

नवाज फिल्म मे ‘सहादत हसन मंटो’ का किरदार में हैं जो एक मशहूर लेखक थे, साथ ही साथ एक मशहूर पत्रकार भी. इन्होने कुछ समय तक ऑल इंडिया रेडियो मे भी काम किया था. ये समाज के लिये अपनी कलम बेबाकी से चलाते थे. इसके लिए उनकी कई किताबों का विद्रोह भी हुआ.

फिल्म मे मंटो अपनी किताब का केस लड़ते हुए अदालत मे दिखते हैं. यह फिल्म साल 2018 के बीच मे रिलीज की जाने की संभावना जताई जा है. यह फिल्म नंदिता शर्मा के निर्देशन बनी है.

हैप्पी मदर्स डे – इस आचार वाली आंटी ने कायम की मिशाल

आईपीएल के इस सीजन में ‘जन्नत’ बनाने चले सट्टेबाजों को पुलिस ने धरा

लो भईया कर लो बात : पाकिस्तान ने दिया अमेरिका को झटका

चुनावी जंग में सरकार व्यस्त, शहीद जवान की बहन के हाथ पीले करवाने आये देश के रक्षक

Advertisements