अब तिंदवारी विधायक को जान से मारने की धमकी, डीजीपी से की शिकायत 

एनटी न्यूज डेस्क/ लखनऊ 

भाजपा के 10 विधायकों और एक पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले ने अब बांदा जिले के तिंदवारी सीट से विधायक बृजेश कुमार प्रजापति को जान से मारने की धमकी दी है। व्हाटशप पर मिली धमकी के बाद विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने पुलिस महानिदेशक से इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
डीजीपी को दिए गए शिकायती पत्र में विधायक बृजेश प्रजापति ने बताया कि 22 मई को लगभग शाम साढ़े 6 बजे अपने मोबाइल का व्हाट्सअप चेक करने के दौरान अज्ञात नम्बर +1 (903)329-4240 से धमकी भरे मैसेज देखने को मिले।  ये मैसेज बीती 21 मई की रात को उनके परसनल नंबर पर 1:30 बजे भेजे गए थे।
धमकी देने वाला अपना नाम अली बुद्धेश भाई बता रहा था। उसने मैसेज में धमकी भरे लहजे में लिखा कि अगर तीन दिनों के अंदर 10 लाख तक की व्यवस्था नही करोगे तो मैं आपके परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करूंगा।
उसने आगे मैसेज में लिखा कि मुझे पता है कि आप पैसों की व्यवस्था नहीं करोगे। हम आपसे वादा करते हैं कि तीन दिन बीत जाने के बाद आपका विश्वास पाने के लिए आपके परिवार के एक- एक व्यक्ति की हत्या करना शुरू कर दूंगा। आपके पास केवल तीन दिन का समय है और मेरा आदमी आपके पास है।
इसके बाद बृजेश कुमार प्रजापति ने शिकायती पत्र में लिखा कि जब मैंने 22 मई को शाम 6:30 बजे देखा तो वह मोबाइल पर ऑनलाइन था। जिसके बाद धमकी देने वाले व्यक्ति से बात करने के लिए विधायक ने वीडियो कॉल किया तो फ़ोन रिसीव नही हुआ। इसके तुरंत बाद ही उसने अपने उसी नंबर से वीडियो कॉल किया। कॉल रिसीव करने के दौरान मोबाइल स्क्रीन पर उसका चित्र नही आ रहा था और वह हिंदी में बात कर रहा था। साथ ही धमकी भी बेखौफ दे रहा था।
विधायक की धमकी देने वाले की चैटिंग शाम 7:30 बजे तक चली जिसकी छाया प्रति विधायक ने डीजीपी को शिकायती पत्र के साथ दिया है।
इसके साथ ही बीजेपी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने डीजीपी से मांग की कि  व्हाट्सअप के जरिये अज्ञात नंबर से दी जा रही जान से मारने की धमकी को गंभीरता से लेते हुए उक्त नंबर की उच्चस्तरीय जांच व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का कष्ट करें।

इन विधायकों को भी मिली धमकी 

बता दें कि इससे पहले 22 मई को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10  विधायकों और एक पूर्व विधायक की ओर से व्हाट्सअप पर धमकी भरे संदेश मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. विधायकों का कहना है कि धमकी देने वाले ने वाट्सएप के जरिये संदेश भेजकर उनसे दस-दस लाख रुपये मांगे हैं. रुपये न देने पर विधायक और उनके परिवार वालों को जान से मार डालने की चेतावनी भी दी गई है.
Advertisements