महंगाई पर कांग्रेस एमएलसी ने किया अनोखा विरोध, विधान परिषद को लिखा पत्र

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / अनुज विश्वास 

पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने के लिए ब्रम्हास्त्र मिल गया है. जिसके चलते सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. तेल के बढ़े हुए दामों को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं कांग्रेस के एक एमएलसी ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए विधान भवन में आने-जाने के लिए विधान परिषद् से बैलगाड़ी का उपयोग करने तथा पास आवंटित करने निवेदन किया.

एमएलसी

 

इस बढ़ती महंगाई में…

कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने महंगाई का विरोध करते हुए विधान परिषद् से निवेदन किया कि वह उन्हें बैलगाड़ी का पास आवंटित करें. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पत्र में लिखा कि बीजेपी सरकार महंगाई रोकने में नाकाम है. अतः सुगम यातायात के लिए विधान भवन आने व विधान भवन से जाने के लिए बैलगाड़ी का पास जारी करने हेतु सम्बंधित कर्मचारियों को आदेशित करें.

आगे उन्होंने लिखा कि इस बढ़ती महंगाई में बैलगाड़ी का आवागमन हेतु उपयोग करते हुए वो खुद के साथ पार्टी के अन्य सदस्यों को विधान भवन लायेंगे.

यह भी पढ़े…

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({
google_ad_client: “ca-pub-3082849105001145”,
enable_page_level_ads: true
});

Advertisements