एनटी न्यूज़ डेस्क / गोरखपुर / सुनील कुमार पाण्डेय
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तो दूसरी तरफ भारत में 50 दलों का महागठबंधन नहीं चाहता कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार रहे.
68500 भर्ती के सवाल को सुनकर अनसुना कर दिया उपमुख्यमंत्री ने
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तो दूसरी तरफ भारत में 50 दलों का महागठबंधन नहीं चाहता कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार रहे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब तक मोदी भारत के पीएम हैं तब तक कोई देश पाकिस्तान का सहयोग नहीं करेगा. महागठबंधन में शामिल नेता भी कह रहे हैं कि वे मोदी को हटाना चाहते हैं.
केंद्र में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि अटल जी के समय में 25 दलों का गठबंधन सरकार चलाता था और अब 50 दलों का महागठबंधन मिलकर भाजपा को हराने में जुटा है. यह महागठबंधन विपक्ष की हताशा और निराशा का प्रतीक है. उन्होंने केंद्र सरकार के चार साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया और कहा कि नोटबंदी जैसे साहसिक फैसलों के बाद देश अब तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है.