एनटी न्यूज़ डेस्क / उन्नाव / शाबान मलिक
शनिवार को सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं के नतीजे घोषित हुए. बारहवीं में कुल 97.5 प्रतिशत परीक्षार्थी इस बार पास हुए हैं. वहीं इस बार भी लड़कियां बाज़ी मार, रिजल्ट में लड़कों से आगे रहीं हैं. उन्नाव में दही चौकी स्थित केंद्रीय विद्यालय की सृष्टि परिहार ने 484 नम्बर लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि न्यू एरा पब्लिक स्कूल की निकिता मिश्रा ने इनसे महज दो नम्बर कम यानि 482 नम्बर लाकर दूसरा स्थान हासिल किया. रिजल्ट के बाद दोनों छात्राओं के परिवार ख़ुशी से झूम उठे.
सृष्टि बनना चाहती है प्रोफ़ेसर….
केंद्र विद्यालय की सृष्टि परिहार ने 97.5% अंक अर्जित किये. उन्होंने इंग्लिश में- 95, हिन्दी में 96, जियोग्राफी में 95, हिस्ट्री में 100, इकोनॉमिक्स 98 मार्क्स हासिल किये है. सृष्टि के पिता एक अधिवक्ता है. जिन्होंने बताया कि सृष्टि उनकी छोटी बेटी है. वो उसे पढ़ाई के लिए पूरी छोट देते है उसे जो मन हो वो कर सकती है. सृष्टि प्रोफ़ेसर बनना चाहती है.
निकिता बनना चाहती है आईएस…
वहीं जिले में दूसरे नंबर पर आने वाली न्यू एरा पब्लिक स्कूल की निकिता मिश्र आगे चलकर आई एस बनना चाहती हैं. निकिता के पिता बिज़नेस मैन हैं. निकिता के मुताबिक उनके शिक्षकों और परिवार ने पढ़ाई में बेहद सहयोग किया. परीक्षा के दौरान बिना तनाव के सिर्फ रिवीजन पर ध्यान दिया. जिस कारण आज उनका रिजल्ट ऐसा आया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई…
वही सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषति की.
परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश के नोएडा की सुश्री मेघना श्रीवास्तव तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गाज़ियाबाद की सुश्री अनुष्का चंद्रा को विशेष तौर पर बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 26, 2018
न्यूज़ टैंक्स परिवार इन दोनों मेधावियों को हार्दिक बधाई देता है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषति करता है.
सभी स्कूलों का सामान्य रहा रिजल्ट…
स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, यूएस इंटरनेशनल सहित जवाहर नवोदय विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर और जी माउंट लिट्रा स्कूल का संयुक्त परीक्षा परिणाम 95 फीसद था, इस वर्ष 1.5 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई.
मौत का रहस्य : शाम का खोया ‘सम्राट’ सुबह मौत की नींद सोता मिला
पीएम मोदी को पाकिस्तान और देश के 50 दल हटाना चाहते है : डॉ.दिनेश शर्मा