एनटी न्यूज़ डेस्क / मनोरंजन / शिवम् बाजपेई
सलमान खान की 15 जून को आने वाली मूवी Race-3 का तीसरा गाना Allah Duhai Hai रिलीज हो गया. शुक्रवार को रिलीज हुए इस गाने ने महज चंद घंटो में यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया. खबर लिखे जाने तक इसे 455,718 व्यू मिल चुके है.
हालाँकि वैसे 2008 में आई इस मूवी की सीरीज की पहली फिल्म यानी रेस में भी इसी धुन के साथ ये गाना फर्स्ट टाइम सुनाई दिया था.
उस समय इस गाने की बीट्स का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोला था. अब इस बार सैफ अली खान को सलमान खान रिप्लेस कर चुके हैं और उनके क्रेज को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये गाना पिछली दोनों बार से ज्यादा पॉपुलर होगा.
यह गाना 4:43 मिनट लंबा है और इसमें अमित मिश्रा और जोनिता गांधी की आवाज आपको सुनाई देगी। इससे पहले सलमान खान ने रेस 3 के अल्लाह दुहाई है गाने का 22 सेकंड का टीजर रिलीज किया था जिसमें वह फिल्म की बाकी कास्ट जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर और डेजी शाह के साथ नजर आ रहे थे.
पहले इस गाने का ऑडियो रिलीज हो चुका है. इसके बीट्स शानदार लग रहे हैं और बीच में पंजाबी बोल भी सुनाई दे रहे हैं. वहीं जैकलीन के साथ सलमान खान ने एक बार फिर बखूबी डांस स्टेप्स मैच किए हैं. अब फैन्स इस बात पर बहस सकते हैं कि अल्लाह दुहाई है के तीनों वर्जन में सलमान खान और सैफ अली खान में कौन बेस्ट रहा.
बिल क्लिंटन का पहला उपन्यास ‘The President Is Missing’ चार जून से मचाएगा धूम