एनटी न्यूज़ डेस्क / उन्नाव / शाबान मलिक
एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गयी जब उस परिवार की महिला मिट्टी खोदने गयी और मीट्टी में ही दफ्न हो गयी. मिट्टी का टीला ढ़ह जाने से उसमे दबकर महिला की अचानक मौत हो गई. अमूमन देखा गया है कि जब बरसात आती है तो उससे पहले घर की महिलाएं मिट्टी खोदकर इकट्ठा करना शुरू करती है और बाद में उसी से अपने घर की मरम्मत करती है. लेकिन आज मिट्टी खोदना एक महिला को उस समय भारी पड़ गया जब गाँव के बाहर तालाब में मिट्टी खोद रही थी कि अचानक टीला ढ़ह गया जिससे मिट्टी खोद रही महिला की मिट्टी में दबाकर मौत हो गयी. वहीं साथ में काम रही बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया.
पूरा मामला…
मामला उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र कालू खेडा का है जहाँ रहने वाली मकुई देवी व उसकी बेटी सोनी गांव के बाहर तालाब से मिट्टी खोदने गई हुई थी कि इसी दौरान मिट्टी का टीला ढ़ह गया. जिसमे मकुई देवी की मौके पर मौत हो गई और सोनी गंभीर रूप से घायल हो गई, आनन फानन में गांव के लोगों ने टीले की मिट्टी को खोदकर महिला को बाहर निकाला लेकिन तब तक वह काल के गाल में समा चुकी थी.
ग्रामीणों ने बेटी को इलाज के लिए सीएचसी बिहार में भर्ती कराया. जहाँ उसकी हालात गंभीर होने पर उन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्राम प्रधानों को दें प्रधानमंत्री के चुनाव का अधिकार : भरत गांधी
अंधविश्वास ने सुनाई थी सम्राट को मौत की लोरी, पुलिस ने किया खुलासा