अंधविश्वास ने सुनाई थी सम्राट को मौत की लोरी, पुलिस ने किया खुलासा

एनटी न्यूज़ डेस्क / जालौन / जितेन्द्र सोनी

जालौन कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथ में 24 मई को उस समय कोहराम मच गया जब घर का इकलौता सम्राट मौत की नींद सोता मिला. सुबह घर के बाहर खेलते समय गायब हुए ढ़ाई वर्षीय मासूम का शव 1 दिन बाद गाँव के ही तालाब किनारे कूड़े  में नीचे दबा मिला था.

अन्धविश्वास

जालौन कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथ में इंद्रपाल सिंह का ढ़ाई वर्षीय मासूम बेटा सम्राट 24 मई की सुबह घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया था. काफी देर बाद भी पता न चलने पर इंद्रपाल ने सूचना पुलिस को दी थी.

1 दिन बाद किसी अनहोनी अंदेशे से मृतक मासूम के पिता  इंद्रपाल जब अपने घर के पास बने तालाब को खाली करा रहे थे तभी किनारे  कूड़े में शव दिखाई दिया. जिसके बाद उसे  बाहर निकाला गया. यह शव उनके मासूम सम्राट का था सम्राट जो  इंद्रपाल का इकलौता पुत्र था. उसका शव मिलने से पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया था.

यह रही वो खबर…

मौत का रहस्य : शाम का खोया ‘सम्राट’ सुबह मौत की नींद सोता मिला

पुलिस ने किया खुलासा…

काफी छानबीन के बाद पुलिस ने आज उस मासूम  की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया. अंधविश्वास और धन के लालच में गला घोटकर की गई थी मासूम की हत्या आरोपी ने बताया की कालका देवी सपने  में आकर  कहती थी के एक बली दे दो और धन ले लो.

इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी जालौन अर्मेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की यह लोग तांत्रिक किस्म के लोग हैं इन लोगों ने मासूम को पहले पकड़ा फिर की गला घोंटकर हत्या कर दी उसके बाद गांव के बाहर बने तालाब में उस को दबा दिया  अंधविश्वास में हुई इस  हत्या में शामिल बाप और बेटो को गिरफ्तार कर लिया है.