एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई
सुरक्षा के लिए तत्पर पुलिस कभी कभी ऐसा रूप दिखा देती है जो पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर देता है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है. जहाँ राजनीति से घिरे क्षेत्र हज़रतगंज में तैनात ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई अजय सिंह ने न्यायपालिका को अपने हाथ में लेते हुए एक बेबस लाचार रिक्शे वाले की जमकर धुनाई कर दी. जबकि उसकी गलती महज यह थी कि कड़ी धूप में थक कर अपना रिक्शा दबंग टीएसआई की गाड़ी के सामने खड़ा कर दिया और सो गया. फिर क्या हुआ वीडियो देख आप खुद समझ सकते है.
बाल नोचे, कपड़े फाड़े और…
इस कड़क गर्मी में तपते बदन को राहत पहुँचाने के लिए रिक्शाचालक ने अपने रिक्शे को हजरतगंज चौराहे में खड़ा कर दिया. ध्यान ना देते हुए रिक्शा चालक ने रिक्शे को टीएसआई अजय सिंह की पर्सनल लग्जरी जीप के आगे खड़ा कर दिया.
इसके बाद थका हारा रिक्शा वाला सो गया. टीएसआई अजय सिंह ने जब यह सब देखा तो वह आग बबूला हो गये. अपने साथी सिपाहियों के साथ अजय सिंह ने रिक्शेवाले की जमकर धुनाई कर दी.
बाल नोचते अजय सिंह ने रिक्शे वाले के कपड़े फाड़ दिए और तो और उसके रिक्शे के तीनो पहियों की हवा निकाल उसे दुत्कार कर भगा दिया.
माफ़ी मांगता रहा रिक्शावाला…
सिपाहियों के पहुँचते ही रिक्शावाला अपनी इस गलती की माफ़ी मांगने लगा. लेकिन अजय सिंह की भक्ति में लगे सिपाहियों ने उसकी एक ना सुनी और मारते पीटते उसे टीएसआई के पास ले गये. जहाँ अजय सिंह ने दबंगई दिखाते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया.
अंधविश्वास ने सुनाई थी सम्राट को मौत की लोरी, पुलिस ने किया खुलासा