वीडियो : दारोगा की अश्लील शायरी सुन फरियादियों की समस्या गुम

एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा

प्रदेश पुलिस सुरक्षा के लिए नई नई मिशाल बना रही है तो वहीं इसे बदनाम करने वाले कुछ अराजक खाकीधारी अपने कृत्यों से प्रदेश का नाम गिरा रहे है. ताजा मामला मथुरा के गोवर्धन थाने का है. जो मॉडल शॉप बन गया है. यह हम नही वहां तैनात शराबी शायर दारोगा जी कह रहे है. मथुरा का गोवर्धन थाना शराबियों ओर शायरों का अड्डा बना हुआ है. जहां आजकल शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को उनकी समस्याएं सुनने के बजाय दारोगा जी शायरी सुनाते नजर आते है.

ये शायरी सुन लीजिये…

कहा जाता है कि जब शराब का नशा चढ़ता है तो शराबी सबकुछ भूल जाता है. और अपने आप में बन जाता है बादशाहों का बादशाह जी आपके सामने जो तस्वीरें है कुछ ऐसा ही बयां कर रही है. जहाँ शराब के नशे में  दारोगा बादशाह और शायर बन बैठे.

थाने के हेल्प डेस्क पर बैठे दारोगा जी जिन्होंने वर्दी पहनते समय कानून की, समाज की रक्षा करने की कसम खायी थी आज उसी वर्दी की मर्यादा को भूल बैठे है. आपको बता दें कि इस दारोगा का नाम मबाशी राम है.

वर्दी का रौब कहे या शराब के नशे में चूर दारोगा जी जिस तरह से शायरी सुना रहे है लगता नहीं है इन्होने कभी भी अपने कर्तव्यों का पालन किया होगा. आँख मारते दारोगा जी जहाँ शायरी सुना रहे है तो वहीं सामने जमीन पर बैठा फरियादी अपनी शिकायत लेकर दारोगा जी के सामने न्याय की गुहार लगा रहा है.

मगर यह अय्याश दारोगा इस कदर शराब के नशे में डूबा है कि उन्हें यह तक नही पता कि उन्होंने वर्दी पहनी हुई है और ड्यूटी पर तैनात भी है और बेखौफ हो कैमरे के सामने ही झूमते हुए शायरी सुनाने में मग्न हैं. आपको बता दें कि गोवर्धन थाना मथुरा जिले का मुख्य थाना माना जाता है जहाँ सबसे ज्यादा वीआईपी लोगों का आवागमन बना रहता है. जहाँ सबसे ज्यादा पुलिस बल तैनात रखना पड़ता है पर ऐसे बल से क्या फायदा जो दिन में ही शराब के नशे में झूमते ड्यटी पर नजर आएं.

आवश्यकता है पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों को कि वह इन जैसे तमाम पुलिस कर्मचारियों की मॉनिटरिंग कर उन्हें पुलिस महकमे के बाहर का रास्ता दिखा बड़ी कार्रवाई करे. ताकि भविष्य में कोई भी खाकी को कलंकित ना कर सके.

कुछ इनसे सीख लें दारोगा जी…