एनटी न्यूज़ डेस्क / श्रावस्ती / अभिषेक सोनी
बीजेपी सरकार पूरे प्रदेश में विकास का ढ़ोल बजा रही है परन्तु विकास कार्य के लिए लिखे गए उन्ही के MP- MLA के लेटरपैड का कोई वजूद अधिकारियों के सामने नजर आता नही दिखाई दे रहा है. MP-MLA कितने भी लेटरपैड लिखते रहे लेकिन जिले में नही होगा कोई भी विकास कार्य.
बरसात आने वाली है लेकिन…
मामला श्रावस्ती जिले के विकास खण्ड गिलौला के जानकी नगर केरवनिया गांव का है जहां पर नाली निर्माण के लिए ग्रामीणों के फरियाद पर MP दद्दन मिश्रा ने जिले के DM को पत्र के माध्यम से नाली निर्माण का आदेश किया था.
वहीं ग्रामीणों की फरियाद पर जिले के MLA रामफेरन पाण्डेय ने BDO गिलौला को लेटरपैड के माध्यम से नाली निर्माण का आदेश दिया था, जिसमें अधिकारियो की जांच में ये सामने आया था की नाली निर्माण करवाना बेहद जरूरी है और नाली निर्माण तत्काल शुरू करवा दिया गया था. लेकिन रसूखदार ग्राम प्रधान पति प्रमोद राव के द्वारा हो रहे नाली निर्माण का विरोध करते हुए जिले के DM दीपक मीणा से मिलकर नाली निर्माण बंद करवा दिया.
ग्राम प्रधान के द्वारा नाली निर्माण रूकवाने का सबसे बड़ा कारण यह है जिसे सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे ग्रामीणों ने यह खुलासा किया है कि पूर्व में हुए ग्राम प्रधानी के चुनाव में जिन ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को वोट नही दिया था उन ग्रामीणों के घर के सामने ग्राम प्रधान कोई भी विकास कार्य नही होने दे रहा.
बड़ा सवाल यह है की प्रधान आखिर कितना रसूखदार है जिसके कहने पर श्रावस्ती के जिलाधिकारी ने MP और MLA का लैटरपैड को दर किनार करके हो रहे नाली निर्माण कार्य को एक झटके में रुकुवा दिया.
सरकार से नाराज शहीद विक्रम सिंह अधाना के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जयंत चौधरी