एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा
कान्हा की नगरी मथुरा जिसे प्रदेश की मौजूदा सरकार पर्यटन की दृष्टि से बहुत ज्यादा तवज्जो दे रही है. तो वहीं विकास की नजर से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जो मथुरा के विधायक भी है ने कई योजनाओं को प्रतिबद्ध करवाया. श्रीकांत शर्मा के क्षेत्र में विधुत चोरी को लगाम के लिए केस्को कर्मचारी दिन रात मेहनत कर है. लेकिन बुधवार को उनका साथ ना देते हुए दबंग ग्रामीणों ने उन्हें पीट कर भगा दिया.
दो जगह हुई मारपीट…
मथुरा में विधुत विभाग की चैकिंग टीम पर दो जगह जानलेवा हमला हुआ है. औरंगाबाद क्षेत्र की राधा बिहार कॉलोनी में सुबह करीब साढ़े सात बजे लाठी डंडों से लैस सात आठ लोगों ने विधुत विभाग की टीम पर हमला कर दिया. मोबाइल और फाइलें छीन ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम को वहां से निकाल कर थाने पहुंचाया.
टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीओ औरंगाबाद ने थाना रिफाइनरी में गांव भैंसा निवासी जगमोहन और उसके साथ आठ साथियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी. हम आपको बतादें कि बड़े पैमाने पर हो रही बिजली की चोरी को रोकने के लिए ऊर्जा मंत्री के गृहजनपद में अभियान चलाया जा रहा है. विभागीय टीमें रात के समय चोरी पकड़ने के लिए निकलती है. जिस टीम पर हमला हुआ वह भी सुबह साढ़े तीन बजे औरंगाबाद में चैकिंग करने पहुंच गई थी. टीम के साथ पुलिस बल नहीं होता है इसलिए रात के समय टीम पर हमला होने की आशंका बनी रहती है.
दूसरा हमला अर्जुन पूरा थाना गोवर्धन क्षेत्र में हुआ यहाँ विधुत टीम ने दस लोगों के खिलाफ विधुत चोरी सरकारी कार्य में बाधा व हाथापाई की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
यह भी पढ़े जिसमें पूरा गाँव विधुत चोरी में धरा गया था…
विजलेंस टीम और बिजली विभाग की संयुक्त छापेमारी, काटे गये चालान, नए कनेक्शन का फरमान