आखिर क्यों तीन साल के अपने मासूम पर गुंडा एक्ट लगवा रहा था पिता ?

एनटी न्यूज़ डेस्क / श्रावस्ती / अभिषेक सोनी

श्रावस्ती पुलिस ने दो पक्षों के बीच में हुई लड़ाई में 24 वर्षीय युवक पर एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी युवक पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन पिता ने वकील के कहने पर कुछ ऐसा किया कि मुकदमा पुलिस के खिलाफ लड़ा जाने लगा.

यह है मामला…

मामला श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना इलाके के निबियन पुरवा गाँव का है जहां दो पक्षो के लड़ाई में गिलौला पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई. जिसमे एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे में क्षेत्राधिकारी इकौना के द्वारा विवेचना की गई.

जिस दौरान तीन आरोपियों में एक आरोपी जिसका नाम तहरीर में मल्ला लिखवाया गया था उसका नाम देशराज उर्फ मल्ला था. जिस पर विवेचक द्वारा मल्ला नाम से ही चार्जसीट दाखिल कर दी थी, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तीनो आरोपियों के साथ मल्ला के नाम को भी गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी की गई थी.

वकील के कहने पर…

जिसके बाद देशराज मल्ला के पिता विद्याराम वकील के कहने पर अपने छोटे तीन साल के मासूम किशन मल्ला नाम के लड़के का पहले से बना आधार कार्ड बदलवा कर सिर्फ मल्ला नाम का आधार कार्ड बनवाकर न्यायालय में पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कोशिश किया गया.

मचा हडकंप…

जब इसकी सूचना जिले के पुलिस आलाधिकारियों को हुई तो पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और पुलिस पूरे प्रकरण के तह तक जाने के लिए हथकंडे अपनाने लगी. जिसमे पुलिस को आरोपी के पिता से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वकील के कहने पर आरोपी के पिता ने अपने छोटे लड़के किशन का आधार कार्ड बदलवा कर पूरा मामला किया था.
यह सारी कहानी सामने आने पर पिता पर भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया.

Advertisements