वायरल वीडियो : माँ बनी शैतान, बेटी को ऐसे पीटा कि देखते ही रूह काँप जाए

एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा

एक माँ जो खुद कभी उम्र के उस पड़ाव से गुजरी चुकी है जब वह किसी के घर में बेटी के रूप में पैदा हो बड़ी हुई. आज वही माँ अपनी मासूम बेटी की दुश्मन बन गयी. बेटी की छोटी सी शरारत पर माँ का गुस्सा इस कदर हावी हुआ कि उसने आव देखा ना ताव और लटका दिया बेटी को दरवाजे की चौखट पर, वायरल हुए वीडियो पर साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक माँ की ममता आज कैसे शैतान का रूप धारण कर बैठी.

वायरल वीडियो मथुरा का बताया जा रहा…

https://youtu.be/niwRnvT0JPc

एक माँ द्वारा अपनी पांच साल की मासूम बच्ची को घर की चौखट पर लटका कर बेहरहमी से पीटने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. किसी पडोसी द्वारा बनाकर वायरल किये गये वीडियो को गोवर्धन के गाँव मुखराइ बताया जा रहा है.

मथुरा के थाना गोवेर्धन क्षेत्र में एक कलयुगी माँ शैतान बनी गयी. उस माँ का गुस्सा किस तरह उसकी ममता पर हावी हो गया इसका एक उदाहरण देखने को मिला. थाना गोवेर्धन के गॉव  मुखराई में एक कलयुगी माँ का अपनी 5 साल की बेटी को दरवाजे की चौखट पर लटकाकर पीटती है. मासूम बच्ची को लटकाकर पीटते हुए भी इस कलयुगी माँ का दिल नही पसीजा.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह जनपद में पिटे केस्को कर्मचारी

वीडियो में इस महिला की बातों से साफ़ समझ आ रहा है कि मासूम का कसूर बस इतना ही था कि मासूम अपनी माँ से बिना पूंछे खेलने चली गयी. इसी बात को लेकर महिला के अन्दर इतना गुस्सा भर गया कि उसने अपनी मासूम बेटी को बुरी तरह पीटना चालू कर दिया.

बच्ची की चीख सुन पड़ोसी आगे आ गए और उन्होंने दरवाजे की चौखट पर लटकी मासूम को नीचे उतारा. लेकिन कलयुगी माँ का मन इससे नही भरा तो इस कलयुगी माँ अंदर सो रहे अपने दूसरे बच्चे पर भी अपनी भड़ास निकाल बैठी.

ये सारी वारदात पड़ोस के किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. पूरा मामला मथुरा के राधा रानी की ननिहाल गांव मुखराई थाना गोवर्धन इलाके का है , फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने व बताने को तैयार नहीं है.

राष्ट्रीय किसान मंच ने मंदसौर कांड में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- मौतों की जिम्मेदार शिवराज सरकार का पतन तय

 

Advertisements