लखनऊ न्यूज़ / लखनऊ डेस्क / योगेश मिश्र
योगी सरकार के सभी दावे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में 18 व 19 जून को आयोजित हुई उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की परीक्षा में यह धांधली सामने आई है. अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. पहली पारी के कुछ पेपर दूसरी पाली में वितरित किए गए तथा दूसरी पाली के पेपर कुछ पेपर पहली ही पाली में वितरित कर दिए गए, जिससे दोनों पालियों के पेपर एक समान हो गए.
इन सब जुगाड़ों की वजह से मुन्ना भाइयों ने चुपके से ही सही अपना काम कर ही लिया.
कहीं सहारा न मिला तो किया यूट्यूब पर वायरल…
इस समय यूट्यूब पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि पेपर लीक हुआ है. वीडियो में यूट्यूबर ने बताया है कि यह शिकायत करने की कोशिश की गई, लेकिन शिकायत सुनी नहीं गई.
बता दें कि इस वीडियो में शैलेंद्र नाम के एक अभ्यर्थी का भी वीडियो क्लिप जोड़ा गया. उक्त अभ्यर्थी ने कहा है कि वह इस संबंध में वहां तैनात एक दारोगा को यह बात बताई तो उसे यह बता दिया गया कि अब कुछ नहीं हो सकता. वह इस मामले को लेकर संस्था के केंद्र व्यवस्थापक के पास भी गया लेकिन वहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ा.
तो अब आप भी देखिए यह वीडियोः
यह भी पढ़ेंः
योग दिवस पर खुद की ब्रांडिंग कर रही सरकार, किसान भूखों मर रहा है : पंडित शेखर दीक्षित
मोदी को याद दिलाने उनका वादा, उड़ीसा से दिल्ली पैदल चल पड़ा ‘विश्वास’
आतंकवादियों का आर्थिक सहयोगी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, पाकिस्तान से…