आतंकियों की गोली से मथुरा का लाल शहीद, रोया कोसी कलां

एनटी न्यूज़ / मथुरा / बादल शर्मा

मथुरा के कोसी कलां गांव गढ़ी बरबारी का लाल कैलाश बेनीवाल देश सेवा में शहीद हो गया. बेटे के शहीद होने की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव गढ़ी बरबारी निवासी कैलाश बैनीवाल (22) पुत्र रमेश सिंह का सेना में दो वर्ष पूर्व सिपाही के पद पर चयन हुआ था. पिता गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं.

शामिल थे सर्च ऑपरेशन में…

बताया गया कि मंगलवार की रात वह अधिकारी और साथियों के साथ जम्मू कश्मीर में एक सर्च आपरेशन अभियान में शामिल थे, तभी आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से कैलाश शहीद हो गए.

शोक में डूबा कोसी कलां

परिजनों के पास बुधवार की सुबह खबर पहुंची तो गांव सहित पूरा परिवार शोक में डूब गया. गांव के लाल के सीमा पर शहीद होने से ग्रामीणों में जितना शोक है उतना गर्व भी. शहीद कैलाश दो भाइयों में बड़े थे. ग्रामीण दोस्तों ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे. घटना से कुछ समय पहले ही कैलाश की बात घरवालों से हुई थी. अभी वह 16 जून को ही छुट्टियां बिताकर अपनी ड्यूटी पर गये थे.

यह भी पढ़ेंः

शर्म से झुक जाएगा आपका सर, जानकर झांसी की रानी के…

सावधानः आपकी ये आदतें जवानी में भी बना देंगी आपको बूढ़ा

यूपीपी पेपर लीकः योगी जी की तीसरी आंख से भी तेज…

जानिए आखिर 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस

संपादनः योगेश मिश्र